मथुरा: युवक की हत्या के आरोप में दो महिला गिरफ्तार, नामजदों की तलाश में जुटी पुलिस

मथुरा: युवक की हत्या के आरोप में दो महिला गिरफ्तार, नामजदों की तलाश में जुटी पुलिस

मथुरा, अमृत विचार। बल्देव थाना क्षेत्र के गांव रदोई बुर्ज में जमीनी रंजिश के चलते युवक की हत्या के मामले में पुलिस किसी पुरुष आरोपी को तो गिरफ्तार नहीं कर पाई है, हांलाकि उसने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा ली है। ग्राम रदोई के सगे भाई मान सिंह पुत्र मोहनलाल व …

मथुरा, अमृत विचार। बल्देव थाना क्षेत्र के गांव रदोई बुर्ज में जमीनी रंजिश के चलते युवक की हत्या के मामले में पुलिस किसी पुरुष आरोपी को तो गिरफ्तार नहीं कर पाई है, हांलाकि उसने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा ली है।

ग्राम रदोई के सगे भाई मान सिंह पुत्र मोहनलाल व मथुरा सिंह पुत्र मोहनलाल व उनके परिजनों के मध्य पैतृक जमीन के बंटबारे को विवाद चल रहा है। शनिवार को मथुरा सिंह पक्ष के लोगों ने मान सिंह के बेटे कृष्णवीर को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट में गंभीर रुप से घायल कृष्णवीर की उपचार के लिए जाते समय मौत हो गई। मृतक के पिता मान सिंह ने गांव रदोई बुर्ज निवासी मथुरा सिंह पुत्र मोहनलाल, संजू उर्फ संजय पुत्र मथुरा सिंह, प्रमुख सिंह पुत्र मथुरा सिंह, यमुना देवी पत्नी हिरमुख सिंह, भारती देवी पत्नी प्रमुख सिंह, साहब सिंह पुत्र मिट्ठन सिंह व नगला रजुआ निवासी विजयवीर सिंह पुत्र जगवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी रिश्तेदारी के अलावा अन्य संभावित स्थलों पर दबिश देने में जुट गई, लेकिन उसके हाथ कोई पुरुष नहीं लगा।

थाना प्रभारी निरीक्षक बलदेव ने बताया कि पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में वांछित यमुना देवी व भारती देवी को विसावर चौकी मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य नामजदों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- मथुरा: मोहर्रम के 40 दिन बाद गमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूस

ताजा समाचार

Hockey Pro League : भुवनेश्वर में अगले महीने प्रो लीग मैचों के साथ सत्र का आगाज करेंगी भारतीय हॉकी टीमें
IND-W vs IRE-W : आयरलैंड को डबल झटका, वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का लगा 10 प्रतिशत जुर्माना
यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी