मथुरा: सुनवाई नहीं होने से परेशान दिव्यांगों ने की इच्छा मृत्यु की मांग

मथुरा: सुनवाई नहीं होने से परेशान दिव्यांगों ने की इच्छा मृत्यु की मांग

मथुरा, अमृत विचार। एक ओर जहां दिव्यांगों के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन उनका लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा है। कहीं प्रधानी के चुनाव में वोट न देने पर दिव्यांग के साथ मारपीट की जा रही है तो कहीं दिव्यांग के परिजन ही उसे संपत्ति से …

मथुरा, अमृत विचार। एक ओर जहां दिव्यांगों के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन उनका लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा है। कहीं प्रधानी के चुनाव में वोट न देने पर दिव्यांग के साथ मारपीट की जा रही है तो कहीं दिव्यांग के परिजन ही उसे संपत्ति से बेदखल करने को आमदा हैं। थाना एवं चौकी पर पुलिस द्वारा पीड़ितों की सुनवाई नहीं की जा रही। सरकारी योजनाओं की बात करें तो आवेदन स्वीकृति होने के बाद भी दिव्यांगों को बैटरी से संचालित रिक्शा भी नहीं मिल रहा हैं।

कुछ इसी तरह की समस्याओं से परेशान दिव्यांग राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तंवर के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे। यहां एसएसपी से मुलाकात नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिले के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात न होने पर मायूस दिव्यांग अब इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मथुरा: भाकियू ने किया ऐलान, दो दिन में मांग नहीं मानी तो जिलामुख्यालय का होगा घेराव