मथुरा: पुलिस की सजगता से बरसाना के राधारानी मंदिर में खूनी संघर्ष टला

बरेली, अमृत विचार। तीन व चार सितंबर को बरसाना में राधारानी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाना है। राधारानी के जन्मोत्सव को देखने के लिए देश के अलावा विदेशों से भी लोग बरसाना पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर राधाष्टमी …
बरेली, अमृत विचार। तीन व चार सितंबर को बरसाना में राधारानी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाना है। राधारानी के जन्मोत्सव को देखने के लिए देश के अलावा विदेशों से भी लोग बरसाना पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर राधाष्टमी वाले दिन आने वाले चढ़ावे को लेकर भी विवाद शुरु हो गया है। सोमवार की देर रात यदि पुलिस ठीक समय पर हस्तक्षेप न करती तो यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो सकता था।
पुलिस के अनुसार राधारानी मंदिर की छह माह की सेवा पूजा के अधिकार के लिए स्व. हरिवंश गोस्वामी की दूसरी पत्नी माया देवी और दूसरा पक्ष रास विहारी गोस्वामी के मध्य विवाद सिविल कोर्ट छाता में विचाराधीन है। जिसका अभी निस्तारण नहीं हुआ है। 6 मई 22 को सिविल कोर्ट छाता से स्व. हरवंश गोस्वामी की दूसरी पत्नी माया देवी को सेवा पूजा के लिए स्टे दिया था। उसको जिला जज की तृतीय बेंच ने 23 अगस्त 22 को खारिज कर दिया।
उक्त स्टे के खारिज हो जाने के बाद से रासविहारी गोस्वामी सेवा लेने के लिए तमाम तरह के प्रयास करने लगा। 27 अगस्त को सेवा लेने के लिए रास विहारी गोस्वामी मंदिर में बनी सफेद छतरी में भूख हड़ताल पर बैठ गया। इसके बाद सोमबार की रात्रि नौ बजे अनशन स्थल से उठकर मंदिर में जाकर बैठ गया। आरोप है उसने मंदिर के सभी सीसीटीबी कैमरे बंद कर दिये। रासविहारी के मंदिर में आकर बैठने की सूचना माया देवी पक्ष को लगी। तो दोनों के लोग मंदिर परिसर पहुंच गए। दोनों पक्षों में जमकर बाद विवाद हुआ। मंदिर में झगड़े की सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई।
थाना प्रभारी ने समझा बुझाकर मामला शांत कराने के प्रयास किया, लेकिन कुछ लोग मंदिर में खूनी खेलने की फिराक में थे। इसकी भनक जैसे ही थाना प्रभारी को लगी तो उन्होंने हल्का लाठी प्रयोग करते हुए उपद्रव करने वाले दोनों पक्षों के लोगों को मंदिर से बाहर खदेड़ दिया। साथ ही दोनों पक्ष से दो-दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने पर पुलिस ने बिना कार्रवाई के हिरासत में लिए दोनों पक्षों के लोगों को छोड़ दिया। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों पक्षों को सख्त हिदायद दी गई है। यदि इसके बाद भी कोई विवाद होता है तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने मथुरा जिला कोर्ट को शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की सुनवाई चार माह में निस्तारित करने का दिया निर्देश