स्किन टोनिंग के लिए घर पर बनाएं नेचुरल टोनर, चेहरा बनेगा चमकदार

स्किन टोनिंग के लिए घर पर बनाएं नेचुरल टोनर, चेहरा बनेगा चमकदार

मार्केट में कई तरह के स्किन टोनर मिलते हैं और आप अपनी त्वचा की आवश्यकता, स्किन टाइप और अपनी पसंद की फ्रेग्रेंस के आधार पर इन्हें खरीद सकते हैं। टोनर का काम होता है, आपकी त्वचा में एक समान रंगत लाना। हाइड्रेशन को मेंटेन रखना और एक हद तक स्किन पोर्स की क्लीनिंग में मदद …

मार्केट में कई तरह के स्किन टोनर मिलते हैं और आप अपनी त्वचा की आवश्यकता, स्किन टाइप और अपनी पसंद की फ्रेग्रेंस के आधार पर इन्हें खरीद सकते हैं। टोनर का काम होता है, आपकी त्वचा में एक समान रंगत लाना। हाइड्रेशन को मेंटेन रखना और एक हद तक स्किन पोर्स की क्लीनिंग में मदद करना भी। हर्बल स्किन टोनर के नाम से मिलने वाले किसी भी टोनर को आप खरीद लें, ज्यादातर में केमिकल्स का यूज जरूर किया जाता है। ऐसे स्किन टोनर जो आपकी किचन में उपलब्ध हैं, पूरी तरह हर्बल हैं और बेहद प्रभावी भी हैं।

कच्चा दूध

कच्चा दूध त्वचा के लिए अमृत की तरह होता है. यह आपकी स्किन पर मल्टी टास्किंग करता है। यानी स्किन टोनिंग के साथ ही स्किन नरिशिंग और ग्लो बढ़ाने का काम भी। आप एक से दो चम्मच कच्चा दूध लें और इसे रुई की मदद से चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। सूखने के बाद ताजे पानी से चेहरा धोकर अपनी क्रीम लगा लें।

ऐपल साइडर विनेगर

सेब का सिरका स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। ऐंटिफंगल और ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भी भरपूर होता है इसलिए त्वचा को टोन करने के साथ ही इसे कई तरह के संक्रमण से भी बचाता है। आप दो चम्मच पानी में 5 बूंद सेब का सिरका मिलाएं और इसे त्वचा पर लगा लें। इसके सूखने के बाद जरूरी लगे तो चेहरा धुलें नहीं तो ऊपर से मॉइश्चराइर लगा लें।

गुलाबजल

गुलाबज संपूर्ण सौंदर्य का खजाना है। आप इससे स्किन, आंखें, बाल, होंठ की तरह शरीर के किसी भी अंग की सुंदरता बढ़ा सकते हैं। गुलाबी रंगत खुद-ब-खुद निखर आती है। हर दिन टोनर की तरह रुई की मदद से गुलाजल त्वचा पर लगाएं और कुछ ही दिन बाद खुद फर्क देखें।

पढ़ें-घर पर नाश्ते में झटपट तैयार करें वेज चीज मेयोनीज सैंडविच, बच्चों से बड़े तक सभी का जीतें दिल

ताजा समाचार

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में पांचवें फेज का मतदान समाप्त, 57.59 फीसदी पड़े वोट, बाराबंकी में हुई सबसे अधिक वोटिंग
लखीमपुर-खीरी: प्रार्थना सभा में खड़े पांच साल के छात्र पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
कासगंज: गांव भिटौना में शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लखनऊ से पहुंची टीम ने भूमि को कराया कब्जा मुक्त
Kannauj: बिजली कटौती के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन, समस्या का निस्तारण न होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
रामपुर: चुनाव ड्यूटी में गए शाहबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Farrukhabad: पिता बना हैवान! दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग पुत्री से करता रहा गैंगरेप, दादी ने कराया गर्भपात, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई सजा