घर पर नाश्ते में झटपट तैयार करें वेज चीज मेयोनीज सैंडविच, बच्चों से बड़े तक सभी का जीतें दिल

घर पर नाश्ते में झटपट तैयार करें वेज चीज मेयोनीज सैंडविच, बच्चों से बड़े तक सभी का जीतें दिल

अक्सर बच्चे कुछ चटपटा खाने की डिमांड करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें ऐसा क्या खिलाए कि वह चाव से खाएं। इसके लिए आप बच्चों की फेवरेट डिश फटाफट 10 मिनट में बना सकते हैं। यह डिश शाम या सुबह के ब्रेकफास्ट को स्पेशल बना देगा और सभी को पसंद भी आयेगा। ऐसे में झटपट …

अक्सर बच्चे कुछ चटपटा खाने की डिमांड करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें ऐसा क्या खिलाए कि वह चाव से खाएं। इसके लिए आप बच्चों की फेवरेट डिश फटाफट 10 मिनट में बना सकते हैं। यह डिश शाम या सुबह के ब्रेकफास्ट को स्पेशल बना देगा और सभी को पसंद भी आयेगा। ऐसे में झटपट आप टेस्टी वेज चीज़ मेयोनीज़ सैंडविच बना सकते हैं।

आपको बता दें कि इस सैंडविच की खास बात यह है कि यह केवल 10 मिनट में तैयार हो जाता है। इसे बनाने के लिए आपको बहुत कम चीजों की जरूरत पड़ती है. आइए जानते हैं हैं कि किस तरह झटपट वेज चीज़ मेयोनीज़ सैंडविच बना सकते हैं।

वेज चीज़ मेयोनीज़ सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

  • ब्रेड स्लाइस-4
  • चाट मसाला-1 चम्मच
  • नमक-स्वादानुसार
  • मेयोनीज-4 से 6 चम्मच
  • बटर-2 चम्मच
  • पत्ता गोभी-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
  • गाजर-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
  • प्याज-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
  • शिमला मिर्च-आधा कप (बारीक कटा हुआ)
  • चीज-2 स्लाइस

वेज चीज़ मेयोनीज़ सैंडविच बनाने की विधि

वेज चीज़ मेयोनीज़ सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लें। ब्रेड के किनारे को निकाल दें अब ब्रेड में बटर लगा दें। एक कटोरी ले जिसमें सारी सब्जियों को डालकर उसमें मेयोनीज, नमक, चाट मसाला डालें। इसमें बाद ब्रेड में सब्जियां डालें और ऊपर से चीज स्लाइस डालकर ऊपर से ब्रेड डालें। बटर लगे ब्रेड तो तवे पर सेक दें। आपका वेज चीज़ मेयोनीज़ सैंडविच तैयार है। इसे गरमा गरम सर्व करें।

पढ़ें-किडनी स्टोन है तो खाएं ये चीजें, ठीक करने में डायट का है बड़ा रोल