हल्द्वानी: युवाओं को ड्रग पैडलर बना रहे माफिया

हल्द्वानी: युवाओं को ड्रग पैडलर बना रहे माफिया

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के खिलाफ आज व्यापारियों ने एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी से मुलाकात की और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने कहा पुलिस नशे के खिलाफ अभियान तो चला रही है, लेकिन असर दिखाई नहीं दे रहा है। नशा कारोबारी युवाओं और बच्चों को लालच देकर पहले इसकी लत लगाते हैं और …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नशे के खिलाफ आज व्यापारियों ने एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी से मुलाकात की और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

व्यापारियों ने कहा पुलिस नशे के खिलाफ अभियान तो चला रही है, लेकिन असर दिखाई नहीं दे रहा है। नशा कारोबारी युवाओं और बच्चों को लालच देकर पहले इसकी लत लगाते हैं और फिर इस धंधे में उन्हें ड्रग पेडलर के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे युवाओं को पुलिस पकड़ती है, जो कुछ समय बाद जेल से छूटकर या जमानत पर बाहर आने के बाद फिर नशे के दलदल में फंस जाते हैं और अपराध करते हैं। युवाओं के लिए पुलिस, प्रशासन व समाज को आगे आना होगा।

युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र की आवश्यकता है, लेकिन गरीब निजी नशा मुक्ति केंद्र में नहीं जा पाते। व्यापारियों ने मांग की कि सुशीला तिवारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना चाहिए। इस दौरान असंगठित कामगार कांग्रेस उत्तराखंड के उपाध्यक्ष जीवन सिंह कार्की, अध्यक्ष अतुल गुप्ता मौजूद थे।