लखनऊ : कोड वर्ड में करता था तेदुंए की खाल की तस्करी, फटे नोट पर लिखकर भेजता था पता…जानें पूरा मामला

लखनऊ : कोड वर्ड में करता था तेदुंए की खाल की तस्करी, फटे नोट पर लिखकर भेजता था पता…जानें पूरा मामला

लखनऊ । सत्तर के दशक में आई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ आज तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले तस्कर पर चरित्रार्थ होती है। जिसे स्पेशल टास्क फोर्स ने देवरिया जनपद से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दीवार फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक तस्कर का रोल निभाया था। ठीक …

लखनऊ । सत्तर के दशक में आई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ आज तेंदुए की खाल की तस्करी करने वाले तस्कर पर चरित्रार्थ होती है। जिसे स्पेशल टास्क फोर्स ने देवरिया जनपद से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दीवार फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक तस्कर का रोल निभाया था। ठीक उसकी तर्ज पर यह तस्कर अपने सदस्य को दस रुपये का आधा नोट देकर कोड वर्ड बताकर भेजता है और फटे नोट को जो व्यक्ति पूरा करता है उससे तेंदुए की खाल को किसे देना है उसकी पहचान हो जाती है। हालांकि, इस तस्कर ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल किया है।

बता दें कि स्पेशल टास्क को एक लम्बे अरसे से जंगली जानवरों का शिकार कर उनके अंगो समेत खाल की तस्करी करने की शिकायत मिल रही थी। तस्करी पर शिंकजा कसने के लिए एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक लखनऊ प्रमेश कुमार शुक्ल की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। बता दें कि देवरिया जनपद पहुंची टीम ने ताबड़तोड़ तलाशी लेने शुरु कर दी। इसी बीच टीम को सूचना मिली कि तस्कर महुआडीह चौराहे पर तेंदुआ की खाल लेकर तस्करी करने की फिराक में घूम रहा है।

सूचना पर एसटीएफ टीम पहुंच कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से एक तेंदुआ की खाल, एक लाइसेंसी पिस्टल समेत कुछ नकदी बरामद हुई है। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरहा महुआडीह निवासी प्रदीप यादव ने उसे तेंदुए की खाल दिया था। साथ ही 10 रुपये का आधा नोट भी दिया था। जिस पर हरिशंकर विश्वकर्मा कोड 99192 लिखा था। मास्टर माइंड ने उससे कहा था कि इस नोट का शेष नोट जो व्यक्ति उसे देगा उसे यह बैग (जिसमें तुन्दुए की खाल थी) दे देना। प्रदीप यादव भारत नेपाल बार्डर के जंगलों से यह खाल लाया था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : शक्तिवर्धक दवाओं के लिए कर रहे थे कछुओं की तस्करी…जानें कौन हैं यह लोग