लखनऊ : बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दी पुलिस को चुनौती

लखनऊ : बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने दी पुलिस को चुनौती

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी पुलिस ने लोगों की जान माल की सुरक्षा करने के तमाम दावे कर रहती है लेकिन यह दावे धरातल से कोसों दूर है। चिनहट थानाक्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए नकदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है। जब पीड़ित को घर में हुई चोरी …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी पुलिस ने लोगों की जान माल की सुरक्षा करने के तमाम दावे कर रहती है लेकिन यह दावे धरातल से कोसों दूर है। चिनहट थानाक्षेत्र में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए नकदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है। जब पीड़ित को घर में हुई चोरी की जानकारी हुई तब उसने चिनहट कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

चिनहट थानाक्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी नौबस्ता निवासी गिरिजेश मणि पांडे के मुताबिक, बीते 11 अगस्त को वह सपरिवार अपने पैतृक गांव सुल्तानपुर गए हुए थे। 22 अगस्त की सुबह उनके पड़ोसी ने घर में हुई चोरी की सूचना दी। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि उनके घर के मेनगेट पर लगा ताला टूट चुका था।

कमरे में रखा सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में घुसकर एक लैपटॉप, बच्चों की गुल्लख में रखी छह हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए हैं। इसके बाद पीड़ित ने चिनहट कोतवाली में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की।

इसके बावजूद चोरों का सुराग नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में चिनहट थाना प्रभारी तेज बहादूर सिंह ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : चोरों ने डंप ईंट पर किया हाथ साफ, दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

CM Yogi: आगरा में सीएम योगी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह
कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- सपा सैफई में डांस दिखाती थी, हमने महाकुंभ से संस्कृति दिखाई
लंबे समय से फरार वारंटी पूरन जीना को पुलिस ने किया गिरफ्तार   
कासगंज: एमएलसी रजनीकांत बोले- सरकार ने विकास कार्यों को दी गति, योजनाओं का पात्रों को मिला लाभ
Kanpur में डिप्टी सीएम ने ग्रामीण भाषा में किया संवाद, बोले- ‘कहां हैं प्रधान? कउनो प्रधान इय्हां आवा है का’, खूब बजीं तालियां
हिंदू होकर नमाज पढ़ रहे, अपने धर्म के साथ धोखा! सपा विधायक के वीडियो पर हमलावर भाजपा विधायक