लखनऊ : स्पेशल टास्क ने पकड़ी गांजे की खेप, 25 हजार रुपये में होता था सप्लाई…जानें क्या है मामला

लखनऊ : स्पेशल टास्क ने पकड़ी गांजे की खेप, 25 हजार रुपये में होता था सप्लाई…जानें क्या है मामला

लखनऊ । उड़ीसा राज्य से गांजा सप्लाई करने के लिए 25 हजार रुपये मिलता है। इसके बाद रायबरेली जनपद में अजय सिंह को गांजे की सप्लाई की जाती है। एक लम्बे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गांजे की सप्लाई हो रही है। यह जानकारी स्पेशल टास्क फोर्स की गिरफ्त में आए …

लखनऊ । उड़ीसा राज्य से गांजा सप्लाई करने के लिए 25 हजार रुपये मिलता है। इसके बाद रायबरेली जनपद में अजय सिंह को गांजे की सप्लाई की जाती है। एक लम्बे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर गांजे की सप्लाई हो रही है। यह जानकारी स्पेशल टास्क फोर्स की गिरफ्त में आए बाराबंकी जनपद के गांजा सप्लायर संजय सिंह ने दी। सप्लायर ने बताया कि वह कई महीनों से गांजे के कारोबार से जुड़ा था और सप्लाई करता था। स्पेशल टास्क फोर्स ने उसके पास से 4.48 कुन्तल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये की आंकी गई है।

बता दें कि यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि प्रदेश में कई राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी व उनसे जुड़ी चीजों की सूचनाएं विभाग को लगातार मिल रही थीं। इसके तहत एक टीम तैयार की गई और स्पेशल टास्क की टीम ने गांजा सप्लायर संजय सिंह को अंकित ढाबा ग्राम दरियापुर रायबरेली-प्रयागराज रोड थाना क्षेत्र भदोखर रायबरेली के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान सप्लायर ने बताया कि करीब छह महीने पहले वह प्रतापगढ़ जनपद के निवासी मुन्ना सिंह का ड्राइवर था। वर्तमान में मुन्ना सिंह गोंडा जनपद में रहते हैं। रायबरेली जनपद के दुसौती निवासी रविन्द्र सिंह ने उसकी मुलाकात मुन्ना सिंह से कराई थी। बता दें कि रविंद्र के इशारे पर वह अजय सिंह को गांजे की सप्लाई करता था। अजय सिंह भी रायबरेली जनपद में रहता है। इसके एवज में अजय सिंह उसे 25 हजार रुपये देता था। बता दें कि यह गांजा उड़ीसा राज्य के भवानी पटना में काका नाम के व्यक्ति ने लोड कराया था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ :  इस तरह से स्पेशल टास्क फोर्स की गिरफ्तर में आया डकैत, 50 हजार रुपये का था इनाम… जानें पूरा मामला