लखनऊ: एसजीपीजीआई की नर्सों ने मांगे न पूरी होने पर काला फीता बांधकर जताया विरोध

लखनऊ: एसजीपीजीआई की नर्सों ने मांगे न पूरी होने पर काला फीता बांधकर जताया विरोध

लखनऊ। एसजीपीजीआई की नर्सों ने आज काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया है। विरोध का यह सिलसिला 9 जून तक चलेगा, उसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर नर्सें 10 जून को आमसभा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगी। दरअसल, बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन तथा एसजीपीजीआई प्रशासन के अधिकारियों के साथ नर्सों …

लखनऊ। एसजीपीजीआई की नर्सों ने आज काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया है। विरोध का यह सिलसिला 9 जून तक चलेगा, उसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर नर्सें 10 जून को आमसभा कर आगे की रणनीति तैयार करेंगी। दरअसल, बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन तथा एसजीपीजीआई प्रशासन के अधिकारियों के साथ नर्सों की हुयी बैठक बेनतीजा रही।

उसके बाद आज पीजीआई की नर्सों ने नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तलें अपने आन्दोलन की शुरूआत कर दी। नर्सें कैडर पुनर्गठन समेत अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है, शासन व प्रशासन की तरफ से आश्वासन भी मिला, लेकिन उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते नर्सें आक्रोशित हैं।

बीते दिनों मांगों को पूरा करने के लिए नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा एसजीपीजीआई के निदेशक को पत्र लिख कर सात दिन में कैडर पुनर्गठन,संवर्ग के नये पदनाम को जल्द से जल्द लागू करना, खाली पड़े पदों पर भर्ती करना समेत अन्य मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया था।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया है कि सालों से हमलोग अपनी मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं,लेकिन अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है, आज पहले दिन हम लोगों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया है। दस तारीख को आम सभा करने के बाद आगे के आन्दोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: एसजीपीजीआई प्रशासन के साथ हुई बातचीत रही बेनतीजा, कल से काला फीता बांध विरोध दर्ज कराएंगी नर्सें

ताजा समाचार

गोंडा: पुलिस लाइन में खुला अत्याधुनिक जिम, आईजी ने किया उद्घाटन  
Kanpur: विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, इस महीने में शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग...
भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ हुआ पारित
Bhopal School Time: भीषण गर्मी के चलते भोपाल में बदला स्कूल का समय, 12 बजे के बाद आठवीं तक सभी विद्यालय बंद 
प्रियांश आर्य के शॉट्स के फैन हुए पूर्व स्पिनर, कहा- देश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक
आरबीआई के रेपो दर घटाने के बावजूद बाजार में गिरावट, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल