लखनऊ: बम के हमले से घायल छात्र की मौत

लखनऊ: बम के हमले से घायल छात्र की मौत

लखनऊ। माल क्षेत्र में बम से किए गए हमले में घायल छात्र की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने छात्र के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। पीड़ित परिवार हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गया। परिजनों ने आरोप …

लखनऊ। माल क्षेत्र में बम से किए गए हमले में घायल छात्र की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने छात्र के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। पीड़ित परिवार हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बावजूद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से हमलावर सरेआम घूम रहे है और लगातार धमकी दे रहे है। इस दौरान पीड़ित परिवार ने छात्र का शव रख प्रदर्शन किया। जब यह सूचना पुलिस महकमें तक पहुंची तो एसपी देहात हृदयेश कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार के मुताबिक, पुलिस ने जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें शिवम की मौत के बाद मुकदमें में हत्या की धाराएं बढ़ाई गईं है। फिलहाल हमलावर अपने घर से फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। बताया कि बीते 19 जून की रात शिवम घर के बाहर चारपाई पर सोया था।

तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी तेज बहादुर, हरिकेश सिंह और दीपू सिंह ने उस पर बम फेंक दिया था। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। उस वक्त शिवम के पिता मेवालाल ने बताया था कि विपक्षी उसकी हत्या करने के इरादे से आए थे। धमाके की आवाज होने पर मेवालाल घर से बाहर निकले और उनका बेटा खून से लथपथ हालत में मिला था। इसके बाद पुलिस ने शिवम को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया था। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। गुरूवार की देर रात इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी साइड, एक यात्री की मौत…कई घायल