लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर काे बंधक बनाकर लूटपाठ करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार…जानें कौन हैं यह 

लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर काे बंधक बनाकर लूटपाठ करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार…जानें कौन हैं यह 

लखनऊ। हुसैनगंज थानाक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में धावा बोलकर गर्दन को चाकू की नोक पर रखकर एक लाख रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। …

लखनऊ। हुसैनगंज थानाक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में धावा बोलकर गर्दन को चाकू की नोक पर रखकर एक लाख रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर का आरोप था कि बदमाशों ने उसे आफिस के कमरे में बंधक बना लिया था। फिर वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए थे। प्रॉपर्टी डीलर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

गौरतलब है कि 8 अगस्त की दोपहर उदयंगज निवासी विष्णु अग्रवाल अपने आफिस में बैठे थे। इसी बीच पांच नकाबपोश बदमाश उनके दफ्तर में पहुंचे थे। उनमें से एक बदमाश ने चाकू निकाल कर उनकी गर्दन पर रख दिश था। बता दें कि खींचतान में प्रापर्टी डीलर के हाथ की तीन उंगलियां भी जख्मी हो गई थी।

प्रापॅर्टी डीलर के शोर मचाने पर बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और दूसरे कमरे में बंद किया था। इसके बाद बदमाश प्रापर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पास से दो अंगूठी और दो चैन छिनी कर भाग निकले थे। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने प्रॉपर्टी डीलर को हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में पहुंचाया था। इसके साथ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थी।

इस सम्बन्ध में हुसैनगंज थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने प्रॉपटी डीलर से लूट करने के मामले में पांच बदमाशों को चाकू छूरी के साथ पुराना किला रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपनी पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी ईशान प्रभाकर उर्फ वंश, महानगर थाना क्षेत्र के पेपर मिल कॉलोनी निवासी तौसीफ, हुसैनगंज थानाक्षेत्र के जयनारायण रोड निवासी हसैनन, उदयगंज निवासी तौफीक और चूड़ी वाली गली निवासी नासिर अली के रूप में की है। फिलहाल पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा हुई चीजें बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: पांच दिन बाद कार लूट का हुआ खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार