लखनऊ : बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

लखनऊ : बुजुर्ग महिला की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। इलाज के बजाए यहां मरीजों को रेफर करने में डॉक्टरों की दिलचस्पी ज्यादा है। कई बार तो गंभीर मरीजों का इलाज करने की जगह उनको दूसरे अस्पताल भेज दिया जाता है। इससे रास्ते में उनकी मौत हो जाती …

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। इलाज के बजाए यहां मरीजों को रेफर करने में डॉक्टरों की दिलचस्पी ज्यादा है। कई बार तो गंभीर मरीजों का इलाज करने की जगह उनको दूसरे अस्पताल भेज दिया जाता है। इससे रास्ते में उनकी मौत हो जाती है।

बुधवार को ओपीडी में आई बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि डॉक्टर को यह पता था की महिला की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद डॉक्टर ने उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर किया। जब बलरामपुर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

खुर्रम नगर की रहने वाली मेहराज जहां (70) सांस की गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। बुधवार को उनकी हालत अचानक खराब हुई,तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन बुजुर्ग को गंभीर हाल में ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया। ओपीडी में इलाज के दौरान मरीज की हालत खराब होने लगी। परिवार के लोगों ने मरीज को इमरजेंसी में भर्ती करने की मिन्नतें की लेकिन,डॉक्टर ने मरीज की हालत गंभीर बताई। उसे इमरजेंसी में भर्ती न करते हुए बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।

इसके बाद परिवार के लोगों ने मरीज एम्बुलेंस में लिटाया। परिवार ने आरोप लगाया कि मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट करते ही उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टर से दोबारा मरीज की जांच करने की गुजारिश भी की। लेकिन, डॉक्टर ने तीमारदारों की बात को अनदेखा कर दिया। करीब दो बजे परिवारीजन मरीज को बलरामपुर अस्पताल की एम्बुलेंस से इमरजेंसी में लेकर पहुंचे।

यहां डॉक्टरों ने मरीज प्राथमिक इलाज मुहैया कराने के लिए ईसीजी समेत दूसरी जांच शुरू की। पता चला महिला की मौत तो करीब आधे घंटे पहले ही हो चुकी है। वहीं ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय प्रशासन के मुताबिक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत मिलने पर जांच करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: दुबग्गा में दुष्कर्म पीड़िता की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

ताजा समाचार

Unnao News: PWD के मिक्सर प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं लोगों के लिए बन रहा मुसीबत...दमा के हो रहे मरीज
भारतीय महिला और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
Unnao: केमिकल युक्त ताड़ी बेचकर खुलेआम हो रहा लोगों की जान से खिलवाड़...आबकारी अफसरों की मिलीभगत से हो रहा खेल
खेत की तारकशी के करंट से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
संतकबीर नगर: आपसी विवाद में सगे भाई के सीने में कैंची घोंप कर की हत्या
Lok Sabha Chunav 2024: ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान बढ़ाने को बहाया पसीना...नारे लगाकर मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की