लखनऊ: आउटर रिंग रोड की धीमी रफ्तार पर डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को लगाई फटकार

लखनऊ: आउटर रिंग रोड की धीमी रफ्तार पर डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को लगाई फटकार

लखनऊ। आउटर रिंग रोड की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगायी है। उन्होंने एनएचएआई को कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस देने और चार महीनों में सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आउटर रिंग रोड के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने …

लखनऊ। आउटर रिंग रोड की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगायी है। उन्होंने एनएचएआई को कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस देने और चार महीनों में सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आउटर रिंग रोड के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने नाराजगी जताते हुए मिट्टी का कार्य करने वाली कंपनियों सद्भाव, पीएनसी व डीआरए को फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने पीएनसी को दो दिनों में कार्ययोजना तैयार कर प्रतिदिन 20 हजार घनमीटर मिट्टी मिट्टी डालने के साथ 100 दिनों में कार्य समाप्त करने को कहा। सद्भाव को प्रतिदिन 15 हजार घनमीटर मिट्टी डालकर 90 दिनों में कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने डीआरए कंपनी की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने 2.50 लाख घनमीटर मिट्टी की अनुमति लेते हुए प्रतिदिन 20 हजार घनमीटर मिट्टी डालने के साथ 15 दिनों में कार्य समाप्त करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी राजस्व बिपिन मिश्रा व कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:-हल्द्वानी: डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग