लखनऊ: केजीएमयू के डॉक्टर समेत 138 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

लखनऊ: केजीएमयू के डॉक्टर समेत 138 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

लखनऊ। राजधानी में कोरोना केस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 138 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीजों में केजीएमयू के एक डॉक्टर, रेलवे अस्पताल और लोहिया संस्थान की स्टॉफ नर्स भी शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों में 62 पुरूष व 76 महिलाएं हैं। वहीं, 105 मरीज कोरोना को मात देने में …

लखनऊ। राजधानी में कोरोना केस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 138 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीजों में केजीएमयू के एक डॉक्टर, रेलवे अस्पताल और लोहिया संस्थान की स्टॉफ नर्स भी शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों में 62 पुरूष व 76 महिलाएं हैं। वहीं, 105 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक मरीज आलमबाग से हैं।

यहां 32 केस मिले हैं। वहीं, अलीगंज में 18, चिनहट से 17, इन्दिरानगर और सरोजनीनगर से 14-14, सिल्वर जुबली से 11, एनके रोड 10, टूडियागंज में 5, रेडक्रास में 3, ऐशबाग और मलिहाबाद से 2-2, बीकेटी और गोसाईगंज से 1-1 संक्रमित मिला है। संक्रमित मरीजों में कान्टैक्ट के 14, ट्रैवल के 6, आईएलआई के 29, प्री-सर्जिकल के 5 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: केजीएमयू में 16वां लिवर प्रत्यारोपण सफल, स्वस्थ होकर घर लौटी महिला