लखनऊ: सीएमओ हुये कोरोना संक्रमित, चार माह बाद एक दिन में मिले 191 मरीज

लखनऊ: सीएमओ हुये कोरोना संक्रमित, चार माह बाद एक दिन में मिले 191 मरीज

लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। करीब चार माह बाद में आज 191 कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें 105 पुरूष एवं 86 महिला रोगी शामिल है। राजधानी के सीएमओ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। वहीं कुल 71 लोग कोरोना वायरस संक्रमण …

लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। करीब चार माह बाद में आज 191 कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें 105 पुरूष एवं 86 महिला रोगी शामिल है। राजधानी के सीएमओ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। वहीं कुल 71 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुए।

बताया जा रहा है सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या आलमबाग में सामने आयी है,यहां पर 31 लोग संक्रमित पाये गये हैं। वहीं सरोजनीनगर में 25, अलीगंज में 21, इन्दिरानगर में 20, सिल्वर जुबली में 16, चिनहट में 16, रेडक्रास में 16, एन.के. रोड क्षेत्र में 12, टूडियागंज में 6, ऐशबाग में 3, गोसाईगंज में 2, माल में 2, मोहनलालगंज में 2, बीकेटी में 1, काकोरी में एक कोविड धनात्मक रोगी मिले।

बीते 12 जून से लगातार कोविड रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है,आज रोगियों की संख्या 191 पहुंच गयी है, जो चार महीने बाद का सर्वाधिक आंकड़ा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-रविचंद्रन अश्विन हुए कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना मुश्किल