लखनऊ: 14 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘बाल नरेन’, फिल्म में स्वच्छ भारत का भी दिया गया संदेश

लखनऊ। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट की नई फिल्म ‘बाल नरेन’ इसी साल 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग सोमवार को लखनऊ स्थित एक निजी होटल में हुई। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे यज्ञ भसीन समेत प्रोड्यूसर दीपक मुकुट, डायरेक्टर पवन नागपाल के साथ फिल्म टीम के अन्य सदस्य मौजूद …

लखनऊ। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट की नई फिल्म ‘बाल नरेन’ इसी साल 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की स्क्रीनिंग सोमवार को लखनऊ स्थित एक निजी होटल में हुई।

स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे यज्ञ भसीन समेत प्रोड्यूसर दीपक मुकुट, डायरेक्टर पवन नागपाल के साथ फिल्म टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी मौजूद रहीं।

फिल्म में मूख्य भूमिका निभा रहे यानी बालक नरेन की भूमिका निभा रहे यज्ञ ने अमृत विचार के साथ बातचीत करते हुये अपने आने वाली फिल्म तथा योजनाओं के बारे में बताया, वहीं फिल्म के डायरेक्टर पवन नागपाल ने बताया कि एक बालक किस तरह कोरोना महामारी में अपने गांव को लोगों को जागरुक कर उन्हें महामारी से बचाने का काम करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yagya Bhasin (@yagyabhasin)

यह दिखाने की कोशिश की गयी है,साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में स्वच्छ भारत का भी संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी को रोकना मुश्किल है,लेकिन स्वच्छता के जरिये कई तरह की संक्रामक बीमारियों को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- चार साल में निवेशकों की पहली पसंद बना यूपी