बाराबंकी: इंटरसिटी एक्सप्रेस के पहिए के पास लगी आग, गोरखपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। गोरखपुर से लखनऊ जा रही इन्टरसिटी एक्सप्रेस में ब्रेक बैंडिंग के चलते नीचे पहिया के पास आग लग गई।आनन-फानन में ट्रेन को चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। करीब एक घंटे तक चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही। लोको पायलट और गार्ड के द्वारा आग बुझाकर फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इस संबंध में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बुधवार को गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एल्गिन ब्रिज के निकट पहुंची तो गाड़ी में नीचे से धुआं उठने की जानकारी हुई।आनन-फानन में गार्ड और लोको पायलट के द्वारा उच्चा अधिकारियों को सूचित करते हुए चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद नीचे पहिया के पास लगी हुई आग को अग्निशमन यंत्र से बुझाकर गाड़ी रवाना की गई। इस दौरान 10 बजे रोकी गई ट्रेन करीब एक घण्टे बाद रवाना की गई।

ये भी पढ़े: रेडक्रॉस दिवस पर श्रावस्ती में आपदा मित्रों ने किया रक्तदान, बनाया सबसे बड़े कैंप का रिकार्ड

संबंधित समाचार