लखनऊ: लविवि के इन दो दर्जन डिप्लोमा कोर्स के लिए नहीं आए आवेदन, जानें वजह

लखनऊ: लविवि के इन दो दर्जन डिप्लोमा कोर्स के लिए नहीं आए आवेदन, जानें वजह

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में संचालित दो दर्जन डिप्लोमा कोर्स में इस बार भी प्रवेश नहीं हो सके हैं। ऐसे में अब इन कोर्सों को बंद किया जा सकता है। दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में तीन अलग-अलग डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है। इनमें अधिकांश डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 30 है। वहीं कुछ में 15,20 तो …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में संचालित दो दर्जन डिप्लोमा कोर्स में इस बार भी प्रवेश नहीं हो सके हैं। ऐसे में अब इन कोर्सों को बंद किया जा सकता है। दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में तीन अलग-अलग डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है। इनमें अधिकांश डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 30 है। वहीं कुछ में 15,20 तो कुछ में 40 और 60 सीट हैं।

जबकि तमाम डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने वालों की संख्या पांच से अधिक नहीं हैं। कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी हैं जिनमें इस बार आवेदन ही नहीं आए। लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) प्रशासन द्वारा डिप्लोमा कोर्स के संचालन के लिए 60 प्रतिशत आवेदन आना अनिवार्य है। तभी संबंधित डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किया जा सकेगा। 60 प्रतिशत से कम आवेदन आने पर डिप्लोमा कोर्स संचालित नहीं किए जाएंगे। ऐसे में जब तमाम डिप्लोमा कोर्स में 30 प्रतिशत से भी कम आवेदन आए हैं तो विश्वविद्यालय भी खुद को असहज पा रहा है।

यह भी पढ़ें:-नशे के खिलाफ NCB ने कसा शिकंजा, अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त

डिप्लोमा कोर्स संचालन को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय की अपनी व्यवस्था है। जिसके तहत 60 प्रतिशत से कम आवेदन आने पर संबंधित कोर्स का संचालन नहीं किया जाएगा। ऐसे में एक सवाल यह भी है कि उस संबंधित कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कोर्स से हाथ धोना पड़ सकता है। वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार ही डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-राहुल बोले- गंगा की लहरों में कोविड मृतकों के दर्द का सत्य बह रहा, परिवारों के लिए मुआवजे की मांग