लखनऊ : अखिलेश का भाजपा पर बड़ा तंज, बोले- शुक्र मनाइए कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट नहीं वसूला जाएगा

लखनऊ : अखिलेश का भाजपा पर बड़ा तंज, बोले- शुक्र मनाइए कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट नहीं वसूला जाएगा

लखनऊ, अमृत विचार। अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने भाजपा पर बड़ा तंज कसा है। अखिलेश ने लिखा “एक साल के बच्चों पर फुल रेल टिकट लगानेवाली बीजेपी सरकार का शुक्र मनाइए कि उसने ये नहीं कहा कि …

लखनऊ, अमृत विचार। अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर अपने ट्वीट के जरिये उन्होंने भाजपा पर बड़ा तंज कसा है। अखिलेश ने लिखा “एक साल के बच्चों पर फुल रेल टिकट लगानेवाली बीजेपी सरकार का शुक्र मनाइए कि उसने ये नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा। रेल अब गरीबों की नहीं रही, अब जनता बीजेपी की फुल टिकट काटेगी.”

गौरतलब है कि पहले भारतीय रेलवे द्वारा पांच साल से ज्यादा के बच्चों का रेल टिकट लिया जाता था। लेकिन बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से अब पांच साल की जगह एक साल से ज्यादा के बच्चों का ट्रेन में टिकट का पूरा पैसा देना पड़ रहा है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने रेल सफर करने वाले सीनियर सिटीजन और खिलाड़ियों समेत दूसरे कैटगरी के यात्रियों को रियायती टिकट की सेवा फिर से शुरू किए जाने से इंकार कर दिया था। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा था कि रेलवे में यात्री किराया पहले से ही काफी कम है।

यह भी पढ़ें –रायबरेली: सलोन विधायक ने ऊंचाहार के पांच स्कूलों को दिया पुरस्कार