लखनऊ : पिता के बाद अब बेटे के रसूख को जमींदोज करने की तैयारी…जानें पूरा मामला

लखनऊ : पिता के बाद अब बेटे के रसूख को जमींदोज करने की तैयारी…जानें पूरा मामला

लखनऊ । यूपी चुनाव में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नाम पर पुलिस अफसरों को ललकारने वाले मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के जेहन में पुलिसिया खौफ इस कदर समाया है कि वह पुलिस से बचता घूम रहा है। बता दें कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीम अब्बास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी …

लखनऊ । यूपी चुनाव में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नाम पर पुलिस अफसरों को ललकारने वाले मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के जेहन में पुलिसिया खौफ इस कदर समाया है कि वह पुलिस से बचता घूम रहा है। बता दें कि लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीम अब्बास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अदालत ने अब्बास को भगौड़ा घोषित करने के साथ उसके रसूख को जब्त करने के लिए एप्लीकेशन दी है। हालांकि, 25 अगस्त को इस पर सुनवाई हो सकती है। वहीं कयास लगाये जा रहे है कि अब्बास अंसारी ने बिहार में कहीं पनाह ली है। तो दूसरी तरफ प्रर्वनत निदेशालय (ईडी) अब्बास अंसारी की संपत्तियों का ब्योरा जुटाने की कवायद कर रही है। इसके बाद उसके रसूख को जमींदोज़ किया जा सकता है।

बता दें कि एडीसीपी नार्थ अनिल कुमार यादव पुलिस की स्पेशल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस टीम का मकसद अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करना है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मुख्तार गैंग के माइकल, जुगनू, सुरेंद्र कालिया और सुहैल के ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन अब्बास का कहीं पता नहीं चला।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अब्बास देश छोड़कर भागने की फिराक में है। लिहाजा प्रदेश और बिहार से सटी नेपाल बार्डर पर चौकसी बरती जा रही है। आपको बता दें कि इस स्पेशल टीम में 4 सीनियर अफसर की तैनात हैं। इनमें एसीपी महानगर जया शांडिल्य, एसीपी गाजीपुर राजकुमार सिंह, एसीपी अपराध पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार शामिल किए गए हैं। बता दें कि इन अफसरों की टीम अब्बास की गिरफ्तारी पर मुख्तार गैंग की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है।

बता दें कि इससे पहले भी मुख्तार अंसारी, उनकी पत्नी और साले की संपत्ति को कुर्क पर जमींदोज किया जा चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी की सम्पत्ति को भी जमींदोज किया जा सकता है। लखनऊ पुलिस ने अब तक अब्बास के 72 ठिकानों पर दबिश दी है।

इसके साथ ही सर्विलांस टीम अब्बास के परिचितों समेत दर्जन भर से ज्यादा लोगों के सेलफोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं। बता दें कि, अब्बास अंसारी पर 7 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें लखनऊ के महानगर थाना में 1, हजरतगंज थाने में 1, गाजीपुर में 2 और मऊ में 3 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : अब तक 18 ठिकानों पर छापामारी,अब्बास की तलाश जारी…पढ़ें पूरा मामला