लाउडस्पीकर विवाद: कांग्रेस ने मनसे को ठहराया जिम्मेदार

लाउडस्पीकर विवाद: कांग्रेस ने मनसे को ठहराया जिम्मेदार

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि इससे हिंदुओं को ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि 2,404 मंदिरों को भी अपने वाद्यों को बंद करना होगा। सावंत ने मीडिया को संबोधित …

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि इससे हिंदुओं को ज्यादा नुकसान होगा क्योंकि 2,404 मंदिरों को भी अपने वाद्यों को बंद करना होगा।

सावंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों द्वारा अज़ान को रोक दिया गया है, लेकिन ‘काकड़’ आरती भी बंद हो गई है जो यह दर्शाता है कि मनसे की चाल दोनों को बाधित कर रही है। उन्होंने कहा, मुंबई में कुल 2,404 मंदिर और 1,144 मस्जिद हैं। लाउडस्पीकर के उपयोग की बुधवार तक इनमें से केवल 20 मंदिरों और 922 मस्जिदों को अनुमति थी। पांच मंदिरों और 15 मस्जिदों के आवेदन लंबित थे। यदि हम मनसे की बात मानते हैं तो मस्जिदों के साथ-साथ 2400 से ज्यादा मंदिरों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि त्र्यंबकेश्वर और शिरडी में काकड़ आरती भी बंद हो गई है। यह किसका पाप है?” उन्होंने कहा, मनसे का राजनीतिक रूप से स्वार्थी रुख प्रगतिशील महाराष्ट्र के लिए हानिकारक है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया है, इसका कारण भी बिल्कुल स्पष्ट है। इस बीच औरंगाबाद पुलिस ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महाराष्ट्र में शिरडी, श्रीरामपुर, परभणी, उस्मानाबाद, हिंगोली, जालना के कुछ हिस्सों तथा नांदेड़, नंदुरबार सहित राज्य के कई जगहों पर अजान के दौरान लाउडस्पीकर बंद रहे। राज्य भर में लगभग 250-260 मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। ईद की पूर्व संध्या पर मनसे प्रमुख ने जोर देकर कहा था कि लाउडस्पीकर का मुद्दा ‘महज एक दिन का मुद्दा नहीं है।’

ठाकरे के उस भाषण के कारण पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया जिसमें उन्होंने कहा था,“अगर मस्जिदें दिशानिर्देशों का पालन नहीं करती हैं, तो हनुमान चालीसा दोगुने स्वर में बजायी जाएगी। छात्रों और बीमार लोगों को लाउडस्पीकर के कारण परेशानी होती है। क्या आपका धर्म लोगों से बड़ा है?

इसे भी पढ़ें-

अजित पवार ने राज ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- सरकार से कोई चेतावनी भरे लहजे में बात ना करे

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक