लोकमत समूह ने डेरेक ओ ब्रायन, ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार के लिए चुना

लोकमत समूह ने डेरेक ओ ब्रायन, ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार के लिए चुना

नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता ए के एंटनी और असदुद्दीन ओवैसी सहित आठ सांसदों को संसद में उनके योगदान के लिए लोकमत समूह के संसदीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष ओवैसी और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को राकांपा प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता वाले प्रमुख नेताओं की जूरी ने …

नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता ए के एंटनी और असदुद्दीन ओवैसी सहित आठ सांसदों को संसद में उनके योगदान के लिए लोकमत समूह के संसदीय पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष ओवैसी और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को राकांपा प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता वाले प्रमुख नेताओं की जूरी ने 2022 के लोकमत संसदीय पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुना है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंटनी और भर्तृहरि महताब को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। भाजपा की लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी और राकांपा की राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण को सर्वश्रेष्ठ महिला सांसद श्रेणी में चुना गया है। भाजपा के लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या और राजद से राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा को सर्वश्रेष्ठ नवोदित सांसद श्रेणी में चुना गया है।

हर साल उत्कृष्ट सांसदों को पुरस्कार दिए जाते हैं – चार लोकसभा से और चार राज्यसभा से। यह पुरस्कारों का चौथा संस्करण है। वरिष्ठ नेताओं की जूरी बोर्ड ने विजेताओं का चयन करने के लिए सभी संसद सदस्यों के वर्ष 2020 और 2021 के लिए संसदीय योगदान का अध्ययन किया।

इस जूरी में गुलाम नबी आजाद, सुरेश प्रभु, एन के प्रेमचंद्रन और पूर्व राज्यसभा महासचिव योगेंद्र नारायण शामिल हैं। इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शरद पवार, मुलायम सिंह, शरद यादव और अन्य को ये पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के बाद अब पंजाब में होगा भ्रष्टाचार का सफाया- सीएम केजरीवाल