कानपुर में दंगाइयों के विरुद्ध कानून करेगी अपना काम: जल शक्ति मंत्री

कानपुर में दंगाइयों के विरुद्ध कानून करेगी अपना काम: जल शक्ति मंत्री

बहराइच। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री शनिवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बाढ़ व कटान रोकने की सभी परियोजनाएं 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। कानपुर दंगे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कानून दंगाइयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। महसी तहसील में बाढ़ …

बहराइच। प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री शनिवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बाढ़ व कटान रोकने की सभी परियोजनाएं 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। कानपुर दंगे पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कानून दंगाइयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

महसी तहसील में बाढ़ व कटान रोकने के लिए परियोजनाओं का निर्माण चल रहा है। जिसका निरीक्षण करने शनिवार को जल शक्ति मंत्री सरकारी अमले के साथ सीधे बौंडी स्थित बेलहा-बेहरौली तटबंध के किलोमीटर संख्या 55.700 पर बने स्पर पर पहुंचे। यहां सिंचाई विभाग की ओर से तीन करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही स्पर की सुरक्षा दीवार परियोजना का निरीक्षण किया।

उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शोभित कुशवाहा को निर्देश दिया कि 15 जून से पहले हर हाल में बेलहा-बेहरौली तटबंध पर बने सभी स्पर-स्टड की मरम्मत पूरा कर लें। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बहराइच-सीतापुर जिले की सीमा पर घाघरा नदी में धारा से सिल्ट हटाने की परियोजना गत वर्ष पूरी की गई थी।

इस तरह की और परियोजना स्वीकृत करने की जरूरत है। मंत्री ने ऐसी परियोजनाओं को स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बाढ़ व कटान से पूर्व 20 संवेदनशील जिलों में प्रबंधन की तैयारियां आपदा से पूर्व पूरी करने के निर्देश दे रखे हैं। बाढ़ के दौरान किसी भी प्रभावित को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

इसके बाद जलशक्ति मंत्री ने पिछले साल 21 करोड़ रुपये की लागत से बौंडी के गोलागंज, कायमपुर व पिपरा में बने स्पर का निरीक्षण किया। कायमपुर में अपने वाहन से उतर जल शक्ति मंत्री ने स्पर की स्थिति देखी। सचिवालय का किया निरीक्षणः पिपरा गांव के बने ग्राम सचिवालय के पास उन्होंने अपनी गाड़ी रोकवा दिया। जल शक्ति मंत्री सीधे सचिवालय पहुंचे। बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद जल शक्ति मंत्री ने पंचायत सहायक शिल्पा मिश्र को साफ-सफाई के निर्देश दिए।

वृद्धा के पैर पकड़ लिया आशीर्वाद

काफिला सचिवालय से कुछ दूर आगे बढ़ा ही था कि बाईं ओर एक घर पर मंत्री ने भाजपा का झंडा देखा। उन्होंने फिर गाड़ी रोकवा दी। बरामदे में बैठी राजकुमार अवस्थी की मां के पैर छूते हुए बोले, अम्मा प्रणाम। मैं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह। वृद्धा से आशीर्वाद लेकर राजकुमार अवस्थी से कहा, चुनाव में आप लोग घर-घर पहुंचे, अब हमारी बारी है। सभी का हालचाल पूछ जलशक्ति मंत्री ने कुछ दूर खड़े दर्जनों बच्चों को बिस्कुट-टाफी बांटकर मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी।

गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण

जलशक्ति मंत्री ने एरिया गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट मैनेजर से बातचीत कर गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। परिसर में उन्होंने पौधरोपण किया। इस मौके पर विधानपरिषद सदस्य डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, राजन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र गुप्त, हेमा निगम, अपर जिलाधिकारी मनोज, एसडीएम रामदास, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सहायक अभियंता वीवी पाल मौजूद रहे।

कानून करेगी अपना काम

निरीक्षण के दौरान ही कुछ पत्रकारों ने जल शक्ति मंत्री से कानपुर दंगे के बारे में सवाल किया। जिस पर मंत्री ने कहा कि कानपुर में अच्छा नही हुआ। कानून अपना काम करेगा। दंगाइयों को जेल भेजा जाएगा।

पढ़ें- कानपुर हिंसा में अब तक 36 गिरफ्तार, 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, मास्टरमाइंड के PFI से जुड़ रहे तार

ताजा समाचार

छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक के बंगले में दुर्घटनावश चली गोली, एक पुलिसकर्मी की मौत, अन्य घायल 
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना! सारा अली खान भी आएंगी नजर
शिक्षिका निशि शर्मा ने बढ़ाया प्रयागराज का मान, इस बड़ी प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर मिला पांचवा स्थान  
अगर कॉफी आपका पेट खराब कर दे तो क्या करें? चिंता न करें, जानिए इससे निपटने के आसान तरीके!
सुप्रीम कोर्ट ने VVPAT से जुड़ी सभी याचिकाएं की खारिज, Ballot Paper की मांग भी ठुकराई 
सीतापुर: शादी समारोह में ज़िंदा जला गया युवक, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती