लखीमपुर-खीरी: गर्भपात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अस्पताल सीज

लखीमपुर-खीरी: गर्भपात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अस्पताल सीज

फरधान-खीरी, अमृत विचार। शहर के उदयपुर महेवा इलाके में लालपुर रोड पर स्थिति पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल के सामने एक प्राइवेट अस्पताल में भ्रूण हत्या का काला कारोबार चरम सीमा पर चल रहा था। गर्भपात का कराने का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया। वीडियो …

फरधान-खीरी, अमृत विचार। शहर के उदयपुर महेवा इलाके में लालपुर रोड पर स्थिति पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल के सामने एक प्राइवेट अस्पताल में भ्रूण हत्या का काला कारोबार चरम सीमा पर चल रहा था। गर्भपात का कराने का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे स्वास्थ्य महकमे में हडकंप मच गया।

वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद शुक्रवार को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अमित बाजपेयी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे इस दौरान अस्पताल में कोई स्टाफ नही मिला जिसके चलते उन्हांेने अस्पताल को सीज करने की नोटिस गेट पर चस्पा कर दी। अस्पताल में झोलाछाप डाक्टर व अनट्रेंड नर्सों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी से लेकर सीजर ऑपरेशन तथा गर्भपात धडल्ले से किया जाता था।

गोला रोड पर शहर से सटे मोहल्ला उदयपुर में न्यू लाइफ हॉस्पिटल है। जिसे मीना वर्मा नाम की एक तथा कथित डॉक्टर चला रही है। मीना ने एक व्यक्ति की पत्नी का गलत तरीके से गर्भपात कर दिया था। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें इस अस्पताल की संचालिका व तथाकथित महिला डाक्टर मीना खुद स्वीकार कर रही हैं कि उन्होंने अब तक सैकडों डीएंडसी (गृभपात) किये हैं।

तथाकथित महिला डाक्टर मीना के कबूलनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मच गया। सीएमओ के निर्देशन पर सीएचसी अधीक्षक फरधान अपनी टीम के साथ अस्पताल में जांच करने पहुच गए। लेकिन वहां कोई नही मिला। इस लिए डॉक्टरों की टीम ने गेट पर ही हॉस्पिटल सीज होने की नोटिश चस्पा कर दी है।

घटना के बाद न्यू लाइफ हॉस्पिटल की खुली पोल
बताते हैं कि बीते दिनों न्यू लाइफ हॉस्पिटल में एक व्यक्ति अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आया था। जहां अस्पताल की तथाकथित महिला डाक्टर मीना ने उस व्यक्ति की पत्नी का असुरक्षित अबॉर्शन कर दिया। जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। इसका वीडियो किसी ने बना लिया मरीज की बिगडी हालत देख तीमारदार उसे आनन फानन में दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए ले गया।

पत्नी का इलाज कराने के बाद उस व्यक्ति ने तथाकथित महिला डाक्टर मीना से बातचीत करते हुए भी उसका यह वीडियो बना लिया था। जिसमें वह सीजर की बात स्वीकार कर रही है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद तथाकथित महिला डॉक्टर मीना ने अपने अस्पताल के बाहर लगा बोर्ड हटा लिया है, लेकिन अस्पताल के अंदर अवैध कारोबार बदस्तूर जारी था।

वायरल वीडियो को हमने देखा था डॉक्टर की टीम गयी थी। हॉस्पिटल पूरी तरह बंद मिला। कोई कर्मचारी भी नही मिला है। हॉस्पिटल सीज करने की नोटिश चस्पा कर दी गयी है। अब अगर किसी भी दिन खुला मिला तो रिपार्ट दर्ज कराई जाएगी—डॉक्टर अमित कुमार बाजपेई फरधान सीएचसी अधीक्षक।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: न डॉक्टर, न दवाएं और बेड ऐसे में कैसे चलाएं जिला अस्पताल की इमरजेंसी