लखीमपुर-खीरी: ऑनलाइन खरीदारी से व्यापारी परेशान, कपड़ा व्यापार मंदा

लखीमपुर-खीरी: ऑनलाइन खरीदारी से व्यापारी परेशान, कपड़ा व्यापार मंदा

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अब होली के महज दो दिन बचे हैं। बाजार ग्राहकों से गुलजार तो दिख रही है लेकिन कपडे का व्यापार मंदा दिखाई दे रहा है। समय के अभाव में लोग ज्यादातर ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं इससे स्थानीय व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं। फिलहाल व्यापारियों …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अब होली के महज दो दिन बचे हैं। बाजार ग्राहकों से गुलजार तो दिख रही है लेकिन कपडे का व्यापार मंदा दिखाई दे रहा है। समय के अभाव में लोग ज्यादातर ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं इससे स्थानीय व्यापारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।

फिलहाल व्यापारियों को उम्मीद है कि आने वाले एकाध दिन में कपडे की खरीददारी हो सकती है। होली के पर्व को लेकर शहर के कपड़ा व्यापारियों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी। व्यापारी अपनी दुकानों में तमाम तरह के कपड़े सजाकर ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे थे।

अंदेशा यह जताया जा रहा था कि आखिरी सप्ताह कपड़ा मार्केट ग्राहकों से गुलजार होगी लेकिन इसका कुछ ही असर देखने को मिला। आने वाले शुक्रवार को रंग खेला जाएगा लेकिन दुकानदार खाली बैठे हैं। वहीं कुछ नामी गिरामी दुकानदारों के यहां कुछ ग्राहक खरीददारी करते देखे गए।

इधर कपड़ों के लिए छोटा अमीनाबाद के रूप में पहचानी जाने वाली खपरैल बाजार में भी सन्नाटा देखा गया। व्यापारियों का कहना है कि अब लोग ज्यादातर ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं। इसी के चलते इस बार की मार्केट काफी मंदी के दौर से गुजर रही है। एक व्यापारी श्री शाहू ने बताया कि कोरोना काल के बाद से मार्केट आज तक अच्छे से चली ही नहीं।

पिछले सालों को होली खरीददारी के मुताबिक़ इस बार 50 प्रतिशत भी बिक्री नहीं हो पाई है। होली को लेकर व्यापार में लाखों रुपये इन्वेस्ट किये हैं लेकिन अभी तक लगभग पूरा का पूरा वैसे ही लगा हुआ है। फिलहाल व्यापारी ग्राहकों के इंतज़ार में दिखाई दे रहे हैं।

आखिर क्यों बढ़ रहा ऑनलाइन खरीददारी का ट्रेंड
जैसे-जैसे लोग आधुनिकता से लैस होते जा रहे है वैसे वैसे बाजारों से ग्राहकों की भीड़ कम होती जा रही है। कारण है कि लोगों के पास समय नहीं है वहीं उन्हें ऑनलाइन खरीददारी पर अच्छी खासी छूट मिल जाती है। लोग घरों में बैठे बैठे अपने मन पसंद के कपड़े, जेवर सहित रोजमर्रा की चीजें मंगवा उसका उपयोग कर रहे है।

ऑनलाइन वापसी पर नहीं करनी पड़ती है बहस
अमूमन देखा जाता था कि लोग ख़रीददारी करके घर जाते थे जहां पर कुछ चीजें घरवालों को पसंद नहीं आती थी जिसको वापस करने के लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी लेकिन आनलाइन खरीददारी ने ग्राहकों को इससे पूरी तरह छुटकारा दिला दिया है। फिल्पकार्ट, अमेजॉन सहित तमाम ऐसे प्लेटफार्म है जहां से लोग खरीददारी करते हैं और सामान पसंद न आने की दशा में उसे सात दिनों के अंदर वापस करके पूरी धनराशि भी ले लेते हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: पीएम स्वनिधि योजना को लेकर बैंक लापरवाह