लखीमपुर-खीरी: 15 जुलाई को गन्ना किसान करेंगे बड़ा आंदोलन

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि बजाज हिंदुस्थान शुगर लि की प्रदेश में स्थित 14 चीनी मिलों की परिसंपत्तियां बैंकों के पास गिरवीं है। बैंकों ने कंपनी के ऋण खाते एनपीए कर दिए हैं, जिससे गन्ना किसानों का भुगतान अधर में फंस सकता …

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि बजाज हिंदुस्थान शुगर लि की प्रदेश में स्थित 14 चीनी मिलों की परिसंपत्तियां बैंकों के पास गिरवीं है। बैंकों ने कंपनी के ऋण खाते एनपीए कर दिए हैं, जिससे गन्ना किसानों का भुगतान अधर में फंस सकता है। इसलिए उनका संगठन 15 जुलाई को गोला में बड़ा आंदोलन करेगा।

किसान नेता ने कहा है कि उन्होंने 16 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह को ज्ञापन भेजकर बजाज हिंदुस्थान शुगर लि की 14 चीनी मिलों में 10 वर्षों से प्रदर्शित किए जा रहे घाटे की सीबीआई जांच करवाकर उद्योगपति कुशाग्र बजाज और उनके परिवार की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की थी, किंतु सरकार ने जांच नहीं कराई।

राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने 16 नवंबर 2021 को संजय भूसरेड्डी प्रमुख सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। किसान नेता ने सवाल किया है कि प्रदेश के सभी चीनी उद्योग सिर्फ चीनी बनाकर लाभ प्राप्त कर रहे है तो बजाज हिंदुस्थान शुगर लि घाटे में क्यों है, जबकि इनकी 14 चीनी मिलें प्रतिदिन 136000 टन गन्ना पेराई कर चीनी का उत्पादन कर 800 किलो लीटर इथेनॉल का उत्पादन भी करती हैं।

पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने आरोप लगाया है कि जबसे कुशाग्र बजाज कंपनी के चेयरमैन बने हैं तबसे वह चीनी उद्योग में निरंतर घाटा दिखाकर विदेशों में उद्योग लगाने में जुटे हुए हैं। वह विदेश में ही अधिकतर पढ़े हैं, इस कारण उनकी रूचि विदेशों में है।
किसान नेता ने बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड ग्रुप से संबद्ध गन्ना किसानों को आगाह किया है कि बजाज के सभी बैंक खाते एनपीए हो चुके हैं। यदि बैंकों के पास गिरवी संपत्तियां बैंक नीलाम कर देगी तो गन्ना किसानों का भुगतान सीतापुर जिले की महोली चीनी मिल की तरह यहां भी फंस जाएगा। इसलिए गन्ना किसान 15 जुलाई से आंदोलन की राह अपनाकर गन्ना बिक्री का पाई पाई बजाज कंपनी से वसूल करेंगे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: उमस भरी गर्मी में घंटों बिजली कटौती, लोग सड़कों पर टहलकर गुजार रहे रात