कोटा: बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच घायल

कोटा: बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच घायल

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ। बस में लगभग …

कोटा। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कविंद्र सिंह सागर ने बताया कि हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ। बस में लगभग 50 यात्री थे, जो राजकोट से कानपुर की ओर जा रही थी। सागर ने बताया कि मृतकों की पहचान वीरेंद्र, नारायण, जितेंद्र सिंह और जीतू के रूप में हुई है।

सिमलिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नेत्र पाल सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि चालक ने जब तंबाकू थूकने के लिए अपनी गर्दन खिड़की से बाहर निकाली तो वह बस से नियंत्रण खो बैठा। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से चालक फरार है। एसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 

ये भी पढ़ें- सीएम भगवंत मान ने स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को किया बर्खास्त, रिश्वत मांगने के लगे हैं आरोप

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत