बिग बॉस 15: जानें किस कंटेस्टेंट के बाहर जाने पर शमिता शेट्टी को लगा झटका
मुंबई। बिग बॉस 15 के घर में आने वाले एपिसोड में जमकर धमाका देखने को मिलेगा। जहां राकेश बापट के बाहर जाने के बाद शमिता शेट्टी एकदम अकेली पड़ गई हैं। वहीं, शमिता की कमजोरी का फायदा उठाने के लिए गेम में कई लोग तैयार बैठे हैं। घर में विशाल कोटियन शमिता को अपनी बहन …
मुंबई। बिग बॉस 15 के घर में आने वाले एपिसोड में जमकर धमाका देखने को मिलेगा। जहां राकेश बापट के बाहर जाने के बाद शमिता शेट्टी एकदम अकेली पड़ गई हैं। वहीं, शमिता की कमजोरी का फायदा उठाने के लिए गेम में कई लोग तैयार बैठे हैं।
घर में विशाल कोटियन शमिता को अपनी बहन बताने वाले अब अपना रूप बदलते हुए नजर आएंगे। विशाल आने वाले एपिसोड में उमर रियाज, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से यह कहते हुए नजर आएंगे कि उनके लिए अच्छा है कि राकेश अब शो का हिस्सा नहीं है।
वहीं, बिग बॉस का एक नया प्रोमो कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रोमो में शमिता शेट्टी इमोशनल दिखाई दे रही हैं। शमिता शेट्टी परेशान होकर कहती हैं कि वो अब यह माइंड गेम हैंडल नहीं कर सकती हैं। रविवार को वीकेंड का वार स्पेशल में सलमान खान ने बताया था कि राकेश अब वापस गेम में नहीं आ रहे हैं।
इसके बाद शमिता इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने नेहा भसिन से कहा था कि राकेश को यह पता था, लेकिन उसने बताया नहीं। इसपर नेहा ने शमिता से कहा था कि वह बीमार था परेशान था, इसलिए उसने यह शेयर नहीं किया।
चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ में काम करेंगे सलमान खान
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ में सलमान खान काम करते नजर आयेंगे। चिरंजीवी की मुख्य भूमिका वाली तेलुगु फिल्म ‘गॉडफादर’ का संगीत एस थमन कंपोज कर रहे हैं।