अहम रेल कारखाने निर्माण के लक्ष्य से चूके, अधिकारियों ने यूक्रेन युद्ध को ठहराया दोषी

अहम रेल कारखाने निर्माण के लक्ष्य से चूके, अधिकारियों ने यूक्रेन युद्ध को ठहराया दोषी

नई दिल्ली। रेलवे की उत्पादन इकाइयां इस वित्त वर्ष के पहले चार महीने में डिब्बों, पहियों, इंजन और अन्य वस्तुओं के तय समयसीमा में निर्माण लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रही हैं। वहीं, अधिकारियों ने इसके लिए यूक्रेन संकट की वजह से उत्पादन श्रृंखला बाधित होने को जिम्मेदार ठहराया है। रेलवे उत्पादन इकाइयों के …

नई दिल्ली। रेलवे की उत्पादन इकाइयां इस वित्त वर्ष के पहले चार महीने में डिब्बों, पहियों, इंजन और अन्य वस्तुओं के तय समयसीमा में निर्माण लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रही हैं। वहीं, अधिकारियों ने इसके लिए यूक्रेन संकट की वजह से उत्पादन श्रृंखला बाधित होने को जिम्मेदार ठहराया है।

रेलवे उत्पादन इकाइयों के नवीनतम प्रदर्शन समीक्षा संबंधी दस्तावेजों की जानकारी के मुताबिक इस वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीने में रेलवे के इन आवश्यक घटकों का निर्माण लक्ष्य से कम रहा। कारखानों के महा प्रबंधकों के साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.के.त्रिपाठी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई जिसमें 25 जुलाई तक निर्माण में कमी की जानकारी दी गई।

उदाहरण के लिए ईएमयू/मेमू ट्रेन के लिए इस अवधि में महज 53 डिब्बों का निर्माण हुआ जबकि लक्ष्य 730 डिब्बों के निर्माण का था। इनमें से 28 डिब्बों का निर्माण कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) में, 14 डिब्बे चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में और 11 डिब्बे रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्टरी(एमसीएफ) में बने।

गौरतलब है कि मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (मेमू) और ईएमयू ट्रेनों का संचालन छोटी दूरी के मार्गों पर होता है जो शहरी इलाकों को उप नगरीय इलाकों से जोड़ते हैं। बैठक में मेमू या ईएमयू इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम, 60केवीए ट्रांसफॉरमर और स्वीच कैबिनेट की आपूर्ति में भी कमी पर चिंता जताई गई।

महा प्रबंधकों से अपील की गई कि इन मुद्दों का तत्काल समाधान किया जाए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि निर्माण में कोई कमी नहीं आए। रेलवे ने कहा कि मेमू और ईएमयू डिब्बों के उत्पादन में कमी विशेष तौर पर इलेक्ट्रिक (इलेक्ट्रिक पुर्जों) की आपूर्ति में कमी की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर को लेकर वैश्विक स्तर पर उत्पन्न संकट के कारण आपूर्ति में कमी की वजह से उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुआ।

लंबी दूरी की यात्री रेलगाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले एलएचबी डिब्बो के उत्पादन में भी इस अवधि के दौरान कमी आई है। जानकारी के मुताबिक अनुपातिक लक्ष्य से आईसीएफ, चेन्नई में 20.4 प्रतिशत कम, रासीएफ कपूरथला में 10.2 प्रतिशत और एमसीएफ रायबरेली में करीब 56 प्रतिशत कम डिब्बों का निर्माण हुआ है।

इस संबध में जानकारी मांगने पर रेलवे ने बताया कि एलएचबी डिब्बों के निर्माण में कमी पहियों की आपूर्ति बाधित होने की वजह से आई है क्योंकि अधिकतर पहिए यूक्रेन से आयात होते हैं, जो फरवरी से ही रूस के साथ युद्ध में फंसा है। रेलवे ने बताया कि जहाज पर लादे जा चुके पहिए यूक्रेन में फंस गए। अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है। उत्पादन में कमी की भरपाई बाकी बचे महीनों में कर ली जाएगी।

जुलाई में हुई समीक्षा बैठक के दस्तावेज के मुताबिक इस दौरान चर्चा की गई है कि प्रोपल्शन प्रणाली (प्रणोदक प्रणाली) ट्रैक्शन मोटर और इंजन के पहिए की आपूर्ति में कमी उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में कैसे बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। दस्तावेज के मुताबिक यह रेखांकित किया गया कि आपूर्ति प्रतिबद्धता पूरी नहीं करने वाली कंपनियों को भी नए सिरे से ठेके दिए जा रहे हैं और आपूर्ति की अवधि बहुत अधिक दी जा रही है।

दस्तावेज के मुताबिक रेलवे व्हील फैक्टरी अनुपातिक लक्ष्य (पूरे साल के लक्ष्य के अनुपात में उक्त अवधि का लक्ष्य) से 21.96 प्रतिशत और रेल व्हील प्लांट, बेला 64.4 प्रतिशत पीछे है। दस्तावेज में उल्लेख किया गया है कि जुलाई तक रेल इंजन उत्पादन तय लक्ष्य से 28 प्रतिशत कम रहा।

ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- मैं ईडी से नहीं डरता… 55 घंटे या 5 साल पूछताछ कर लो

ताजा समाचार

बहराइच:खेत से लौट रहे वृद्ध पर तेंदुए का हमला, जंगल से निकल कर मारा झपट्टा
lok sabha election 2024: यूपी में तीसरे चरण के तहत 10 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की तैयारी पूरी, कल होगी वोटिंग
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 74,206.69 तो निफ्टी 22,569.30 अंक पर पहुंचा
मुरादाबाद : गांव बथुआखेड़ा में किसानों का बवाल, एसडीएम-सीओ से भी धक्का-मुक्की...जानिए पूरा मामला
हरदोई: मुख्यमंत्री योगी के पहुंचने से 12 घंटे पहले जमीन मे दबा पाया गया हैंड ग्रेनाइट! पुलिस महकमें में हड़कंप
लखीमपुर-खीरी: वाहन चोर गिरोह ने शख्स को बनाया निशाना, ई-रिक्शा पर हाथ किया साफ