मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- मैं ईडी से नहीं डरता… 55 घंटे या 5 साल पूछताछ कर लो

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है। आज देश में नफरत बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में डर बढ़ता …

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है। आज देश में नफरत बढ़ती जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। आज देश में भविष्य का डर है, महंगाई और बेरोजगारी का डर है। नफरत से देश कमजोर होता है। बीजेपी और आरएसएस (RSS) के नेता देश को बांट रहे हैं और जान बूझकर देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति फायदा उठा रहे हैं। आपके भय और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है। पिछले 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ। मीडिया देश के लोगों को डराती है। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।

मुझे 55 घंटे ईडी के सामने बैठाया- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि मुझे 55 घंटे ईडी के सामने बैठाया। आप 55 घंटे करो या 500 घंटे, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। आज देश को बचाने का काम हर हिंदुस्तानी को करना होगा। अगर आज हम खड़े नहीं हुए तो फिर ये देश नहीं बचेगा। नरेंद्र मोदी जी कि विचाधारा कहती है कि देश को बांटना है और फायदा चुने हुए कुछ लोगों को देना है। हमारी विचार धारा कहती है कि देश के किसान, युवा और गरीब को फायदा हो। यूपीए के समय में और आज के समय में क्या फर्क है?

मोदी सरकार में केवल 2 उद्योपतियों को फायदा हुआ: राहुल
मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं। आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है। बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे। किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं। जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है। आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया। मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त’