काशीपुर: औद्योगिक विवाद खत्म करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर कर रहे काम – धामी

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में विभिन्न लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2016 से बंद सितारगंज चीनी मिल शुरू कर दी गई है। काशीपुर चीनी मिल शुरू करने की दिशा में अनुसंधान चल रहा है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जो भी मांगें उनके सामने रखी गईं है …

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में विभिन्न लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2016 से बंद सितारगंज चीनी मिल शुरू कर दी गई है। काशीपुर चीनी मिल शुरू करने की दिशा में अनुसंधान चल रहा है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जो भी मांगें उनके सामने रखी गईं है उन्हें एजेंडे में शामिल कर सभी मांगों पर मुख्यमंत्री कराएंगे।

रविवार को उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि औद्योगिक विवादों का खात्मा हो, उद्यमी परेशान न हों, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर कार्य किया जा रहा है। औद्योगिक विवादों को वन टाइम सेटलमेंट के आधार पर निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया है। इसमें पूर्व जज, मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी और बैंक अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधाओं के अभाव में भटकना न पड़े इसके लिए खेल नीति लाए हैं।

इससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी क्षमता, योग्यता दिखाने के लिए खाने, रहने एवं आने-जाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्वयं सहायता समूहों के लिए ब्याज रहित धनराशि की निर्धारित सीमा को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही धामी ने सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों, किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

10 स्वयं सहायता समूह को बांटे 35.50 लाख के ऋण के चेक
काशीपुर। मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम के दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कल्याण योजना के तहत आरती स्वयं सहायता समूह गढ़ीनगी को पांच लाख रुपए, वंदना स्वंय सहायता समूह गढ़ीनेगी को तीन लाख, फिजा स्वयं सहायता समूह को 3.50 लाख, पार्थ महिला स्वयं सहायता समूह को पांच लाख, अहिल्या महिला बचत समूह काशीपुर को 2.50 लाख, श्री गुरुनानक सिख स्वयं सहायता समूह पेगा को 2.5 लाख, महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह कुंडेश्वरी को 2.5 लाख, समृद्ध महिला स्वयं सहायता समूह को पांच लाख, शारदा स्वयं सहायता समूह को 2.5 लाख, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह गंगूवाला को चार लाख रुपए के चेक वितरित किए।

विधायक चीमा ने रखीं यह मांगें
काशीपुर। विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के चलते रोडवेज बसों को डिपो में प्रवेश करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने रोडवेज डिपो को स्थानांतरित करने, जैतपुर-धनौरी, केला मोड़ से आईआईएम तक दो किमी मार्ग का पुन:निर्माण, सेठी पेट्रोल पंप तक द्रोण माईनर का निर्माण, विभिन्न वार्डो में 28.78 करोड़ की लागत से 18.82 किमी सड़कों की मरम्मत व एक व्यावसायिक हॉल, तुमड़िया व बहला फीडर का पुन: निर्माण एवं आधुनिकीकरण, सीतापुर नेत्र अस्पताल का जीर्णोद्धार, पावर हाउस बनाने, शहर में स्ट्रीट लाइटों व खंभों का नवीनीकरण, डिजाइन सेंटर के पास नया बिजली घर बनाने, काशीपुर में मेडिकल कॉलेज एस्कोर्ट फार्म में खोलने और काशीपुर को जिला बनाने की मांग की।