करन जौहर ने Twitter को किया Goodbye
मुंबई। जाने माने फिल्म निर्देशक करन जोहर ने ट्वीटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह जानकारी अपने ट्वीटर के माध्यम से ही दिया है। उन्होंने लिखा कि वह पॉजटिव एनर्जी के लिए कुछ दूरी बनाना चाहते हैं। करण ने लिखा कि केवल और केवल सकारात्मक उर्जा के लिए वह ये कदम उठा रहें हैं। …
मुंबई। जाने माने फिल्म निर्देशक करन जोहर ने ट्वीटर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह जानकारी अपने ट्वीटर के माध्यम से ही दिया है। उन्होंने लिखा कि वह पॉजटिव एनर्जी के लिए कुछ दूरी बनाना चाहते हैं। करण ने लिखा कि केवल और केवल सकारात्मक उर्जा के लिए वह ये कदम उठा रहें हैं। वह शांति के लिए ट्वीटर को गुड बॉय कर दिया।
ये भी पढ़ें:-टीजर लांच होते ही विवादों में आई फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ अयोध्या में की गई पुलिस से शिकायत
करन जोहर उन सेलिब्रेटीज में शामिल हैं जिन्हें यूजर्स खूब ट्रोल करते हैं। उनका चैट शो कॉफी विद करण काफी लोक प्रिय हुआ, लेकिन डायरेक्टर को उनके किसी न किसी बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब खरी-खरी भी सुनाते हैं। वहीं कयास ये लगाया जा रही है कि ट्रोलर्स से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने ट्वीटर को गुड बॉय कह दिया।
ये भी पढ़ें:-इशारों-इशारों में… रेखा कर जाती हैं अमिताभ के लिए प्यार का इजहार