कानपुर: पेशाब करने से मना करना दंपति को पड़ा महंगा, कुल्हाड़ी से किया हमला

कानपुर। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के अर्न्तगत पतरसा ग्राम में 26 दिसम्बर,2021 को शाम लगभग 6 बजे के करीब नशे की हालत में पेशाब कर रहे पड़ोसी को महिला ने मना किया तो वह अपने अन्य लोगों के साथ मिल कर महिला को उसके घर में घुस कर लाठी- डण्डों से पीट कर उसे …
कानपुर। कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के अर्न्तगत पतरसा ग्राम में 26 दिसम्बर,2021 को शाम लगभग 6 बजे के करीब नशे की हालत में पेशाब कर रहे पड़ोसी को महिला ने मना किया तो वह अपने अन्य लोगों के साथ मिल कर महिला को उसके घर में घुस कर लाठी- डण्डों से पीट कर उसे नग्न कर दिया और पास खड़ी गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर उसे जलाने का प्रयास किया, लेकिन चचिया सास के मौके पर आ जाने से उसने महिला को बचा लिया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे पति ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट लग गई। पीड़ित ने जब गोपालपुर चौकी में जाकर अपनी आप बीती बताई तो उसे थाने भेज दिया गया जहां पुलिस ने मारपीट और गालीगलौज करने की एनसीआर दर्ज कर ली। पीड़ित ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम पतरसा निवासी धर्मेन्द्र पाल पुत्र रामकिशन ने बताया कि वह किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था तभी पड़ोस में रहने वाले बब्लू पुत्र छोटेलाल नशे की हालत में उसके घर के बाहर पेशाब कर रहा था। पत्नी प्रीति पाल ने जब बब्लू को ऐसा करने से मना किया तो उसने प्रीति को गाली देते हुए उसके घर में घुस गया और अपने अन्य साथियों जिनमें कुलदीप, संदीप, अजय, विजय, कुनाल व बब्लू की बहन माया,ममता व प्रधान पति जमुना प्रसाद , मनोज व करन ने मिल कर प्रीति को जमकर लाठी डण्डो से पीटा और उसके सारे कपड़े फाड कर उसे नग्न कर दिया।
जब मार से महिला बेहोश हो गई तो बब्लू ने पास खड़ी गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर उसे जलाने की कोशिश की ,लेकिन मौके पर पति धर्मेन्द्र व चचिया सास ने पहुंच कर उसे बचा लिया। इसी दौरान आरोपियों ने धर्मेन्द्र पाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। धर्मेन्द्र पाल घटना की जानकारी देने पनकी थाने पहुंचा जहां पीड़ित को गोपालपुर चौकी भेज दिया। पुलिस ने मामले को मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर चलता कर दिया। वहीं आरोपी पीड़ित पक्ष को लगातार धमकी दे रहे है।
पीड़ित पक्ष ने मामले की जानकारी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, महिला राज्य आयोग व पुलिस आयुक्त कानपुर को पत्र भेज कर सूचित कर न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पीडित परिवार काफी दहशत में है और आरोपियों से मिल रही धमकी को लेकर किसी अनहोनी से परेशान है। कानपुर पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अभी तक नही की है।