Kanpur Raid: बढ़ीं पीयूष जैन की मुश्किलें, घर पर मिले दो अंडरग्राउंड बंकर, घरवालों को भी नहीं थी इसकी जानकारी…

कानपुर। कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें अब बढ़तीं जा रही हैं। यूपी चुनाव से ठीक पहले करीब 200 करोड़ की भारी भरकम रकम की कैश रिकवरी को लेकर सियासत तेज हो गई है। देश की 5 एजेंसियां इस कारोबारी का पूरा बही-खाता खंगाल रही हैं। इसी बीच आपको बता दें, पीयूष जैन …

कानपुर। कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें अब बढ़तीं जा रही हैं। यूपी चुनाव से ठीक पहले करीब 200 करोड़ की भारी भरकम रकम की कैश रिकवरी को लेकर सियासत तेज हो गई है। देश की 5 एजेंसियां इस कारोबारी का पूरा बही-खाता खंगाल रही हैं। इसी बीच आपको बता दें, पीयूष जैन के घर पर दो अंडरग्राउंड बंकर मिले हैं।

जानकारी मिली है कि दोनों अंडरग्राउंड बंकर से बड़ी मुश्किल से कैश निकाला गया है। परिवार को इस पैसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बता दें, ये जानकारी देने वाला चश्मदीद DGGI की टीम के साथ मौजूद अमित दुबे नाम का आदमी है।

इसी बीच अब कानपुर के 2 और कारोबारी निशाने पर आ गए हैं। कानपुर में गणपति ट्रांसपोर्ट के मालिक के घर पर DGGI यानि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस और इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। छापेमारी के लिए आए अधिकारी वहां से कुछ जरूरी कागजात भी ले गए हैं।

वहीं, कानपुर में ही मयूर वनस्पति के मालिक सुनील गुप्ता के घर और ऑफिस में भी DGGI की टीम ने छापा मारा है। सुनील गुप्ता का घर सिविल लाइन्स इलाके में है जबकि ऑफिस ग्रीन पार्क के सामने है।

उड़ीसा लाया गया 2 कुंतल गांजा बांदा में हुआ बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में उड़ीसा से ट्रक में लादकर लाया गया लगभग 2 कुंतल अवैध गांजा बरामद कर पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए आंकी गई। मौके से कई बोरों में भरे अवैध गांजे की खेप के साथ एक ट्रक और दो कार भी बरामद की गयी।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- उड़ीसा लाया गया 2 कुंतल गांजा बांदा में हुआ बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार

 

ताजा समाचार