कानपुर: अब जाम से मिलेगी छुट्टी, नौबस्ता से बर्रा तक चलेगी मेट्रो

कानपुर: अब जाम से मिलेगी छुट्टी, नौबस्ता से बर्रा तक चलेगी मेट्रो

कानपुर। सीएसए से बर्रा तक प्रस्तावित दूसरे मेट्रो रूट को नौबस्ता तक बढ़ाने का काम किया जाएगा। ऐसे में पहला और दूसरा रूट तक है। कानपुर में उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति की बैठक हुई, बैठक में यह प्रस्ताव भूमि अध्याप्ति समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने रखा। यूपी मेट्रो के मुख्य परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने …

कानपुर। सीएसए से बर्रा तक प्रस्तावित दूसरे मेट्रो रूट को नौबस्ता तक बढ़ाने का काम किया जाएगा। ऐसे में पहला और दूसरा रूट तक है। कानपुर में उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति की बैठक हुई, बैठक में यह प्रस्ताव भूमि अध्याप्ति समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने रखा।

यूपी मेट्रो के मुख्य परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने प्रस्ताव को उपयुक्त बताया है। नौबस्ता से बर्रा की दूरी करीब पांच किमी है। इस निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रमुख सचिव को भेजा जाएगा।

कानपुर मंडलायुक्त डॉ। राजशेखर ने कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। इस निर्माण के बाद जनता को शहर के बीचों बीच घण्टों लग जाने वाले जाम से निजात मिलेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी।

पढ़ें- गोरखपुर व आगरा में समय से शुरू होगी मेट्रो रेल सेवा : सीएम योगी