अयोध्या: आठ हजार से अधिक किसानों की सम्मान निधि पर संकट, इस वजह से नहीं मिलेगी 16 वीं किस्त
अयोध्या, अमृत विचार। जिले के जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, वह किसान ई-केवाईसी कराकर 17 वीं किस्त जारी होने पर उसका भी लाभ ले सकते हैं। ई-केवाईसी से वंचित किसानों के लिए एक बार फिर ई-केवाईसी कराने का मौका दिया गया है। वर्तमान में जिले के आठ हजार किसान ई-केवाईसी से वंचित हैं। किसान सम्मान निधि की कुल पहली से लेकर 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं, लेकिन 16 वीं किस्त का लाभ मिलने से जिले के आठ हजार किसान इसलिए रह गये क्योंकि उन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई थी।
किसान सम्मान निधि से वंचित किसान अब सम्मान निधि के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं। ई-केवाईसी से वंचित किसानों से विभाग द्वारा ई-केवाईसी कराने के लिए कहा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ई-केवाईसी कराने पर जब भी सम्मान निधि की किस्त जारी होगी तो लाभ मिलेगा। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने बताया कि जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करायी है वह ई-केवाईसी जल्द करा लें।
ई-केवाईसी के लिए आधार जरूरी
ई-केवाईसी कराना बेहद आसान है। किसान मोबाइल से लिंक आधार कार्ड और मोबाइल के साथ जनसेवा केंद्र पर संपर्क कर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी के दौरान मोबाइल पर ओटीपी आएगा जो कि जनसेवा केंद्र संचालक से साझा करना पड़ेगा।
एकाउंट में दिक्कत तो डाकघर में खाता खुलवाएं
अगर एकाउंट में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो किसान डाक विभाग में खाता खुलवा सकते हैं। डाक विभाग में खाता 100 रुपये से खुलेगा। खाता खुलने के बाद तुरंत ही ई-केवाईसी एवं अन्य प्रकिया पूर्ण कर दी जाएगी। जिससे किसान को दिक्कत न हो।
यह भी पढ़ें:-सपा को लगा बड़ा झटका: विधायक मनोज पांडेय हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
