इस देश में अब नहीं मिलेगी जॉब! भारतीय स्टूडेंट्स को पूरी करनी होगी ये शर्त
नई दिल्ली। आज के दौर में नौकरी पाना आसान नहीं हैं। हर कोई इसके लिए कड़ी मेहनत करता मगर सफलता शायद किसी के भाग में मिलती है। ऐसे में कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई है। दरअसल, कनाडा सरकार ने छात्रों के लिए एक अहम जानकारी देते …
नई दिल्ली। आज के दौर में नौकरी पाना आसान नहीं हैं। हर कोई इसके लिए कड़ी मेहनत करता मगर सफलता शायद किसी के भाग में मिलती है। ऐसे में कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई है। दरअसल, कनाडा सरकार ने छात्रों के लिए एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि छात्र देश में तभी काम कर सकते हैं जब तक स्टडी शुरू न हो जाए।
ये भी पढ़ें- नौकरी के लिए अजब-गजब शर्त! कहीं चाहिए पतली कमर, कहीं Toilet की भी इजाजत नहीं
भारत में मौजूद कनाडा के दूतावास ने भारतीय छात्रों को जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि यदि आप इस सर्दियों में कनाडा जा रहे हैं, तो एक सीमा सेवा अधिकारी आपके दस्तावेज़ों की समीक्षा करेगा, जिसे दिखाने के लिए तैयार रहें कि आपके डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूट ने आपको देर से आने की अनुमति दी है या फिर कि पोस्टपोर्न व प्रीपोर्न हुआ है।
हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए कनाडा जाते हैं। कनाडा को लेकर भारतीयों के बीच इतना क्रेज बढ़ गया है कि वह विदेश में जाकर पढ़ाई करने वाला दूसरा सबसे ज्यादा पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है।
(1/2) ? ATTN Students: If you are going to Canada this fall/winter, a border services officer will review your documents. Be prepared to show that your DLI has allowed you to arrive late OR that you have received a deferral. pic.twitter.com/JZErrv19VW
— Canada in India (@CanadainIndia) October 6, 2022
कनाडा हाई कमीशन ने ट्वीट कर कहा, ‘इस बात का ध्यान रखें कि कुछ स्टडी परमिट आपको कनाडा में काम करने की इजाजत देते हैं। आप तब काम करना शुरू कर सकते हैं, जब आपके स्टडी प्रोग्राम की शुरुआत होगी। उससे पहले काम की इजाजत नहीं है।’
कमीशन ने अपने यहां आने वाले स्टूडेंट्स को इस बात को सुनिश्चित करने को कहा है कि वे डॉक्यूमेंट्स के जरिए ये साबित कर सकते हैं कि उनकी यूनिवर्सिटी या कॉलेज ने उन्हें देर से आने की इजाजत दी है। इसके अलावा, स्टूडेंट्स को उनके कोर्स की डेट में बदलाव की जानकारी दी गई है।
कमीशन के ट्वीट में आगे कहा गया, ‘अगर आप इस सर्दियों में कनाडा जा रहे हैं, तो एक बॉर्डर सर्विस ऑफिसर आपके डॉक्यूमेंट्स को रिव्यू करेगा। आपके DLI ने आपको लेट आने की इजाजत दी है या आपको एक डेफरल मिला है। इसे साबित करने वाले डॉक्यूमेंट्स को दिखाने के लिए तैयार रहिए।’
किन स्टूडेंट्स को मिलेगी जॉब?
कनाडा इमिग्रेशन गाइडलाइंस के मुताबिक, स्टूडेंट्स को ऑफ-कैंपस काम करने की इजाजत सिर्फ तभी होगी, जब उन्होंने किसी निर्धारित शिक्षण संस्थान (DLI) में फुल-टाइम स्टूडेंट के तौर पर एनरॉल कराया है। इसके अलावा पोस्ट-सेकेंडरी अकेडमिक, वोकेशनल या प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को भी काम करने की इजाजत होगी। वहीं, स्टडी वीजा में बताए गए नियमों के तहत, सेकेंडरी-लेवल वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम (सिर्फ क्यूबेक) में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को ऑफ-कैंपस काम करने की इजाजत होगी।
ये भी पढ़ें- SSB Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन