झांसी जलसा: सेना का हैरतअंगेज प्रदर्शन हुआ शुरू…

झांसी जलसा: सेना का हैरतअंगेज प्रदर्शन हुआ शुरू…

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के समन्वय से मनाये जा रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत सेना के हैरतअंगेज प्रदर्शनों का शुभारंभ झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा और जीओसी की मौजूदगी में बुधवार को हुआ। महारानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हो रहे लक्ष्मीव्यायामशाला (एलवीएम) में शुरू हुए …

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के समन्वय से मनाये जा रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व के तहत सेना के हैरतअंगेज प्रदर्शनों का शुभारंभ झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा और जीओसी की मौजूदगी में बुधवार को हुआ। महारानी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हो रहे लक्ष्मीव्यायामशाला (एलवीएम) में शुरू हुए इस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद बीएसएफ के राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र के श्वानों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस श्वान दल में शामिल छह से सात श्वानों ने अपने प्रशिक्षण केंद्र का नाम रोशन किया है। इन्हीं के साहस से इस प्रशिक्षण केंद्र को चार बेस्ट डॉग ट्रॉफी , 12 चैम्पियनशिप ,19 कांस्य पदक, 12 टीम चैम्पियनशिप, 16 रनरअप, 37 सिल्वर पदक और 60 गोल्ड मेडल मिले हैं और कुल 147 पदक संस्था को मिले हैं।

पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज होगी अखिलेश की समाजवादी विजय रथ यात्रा

कार्यक्रम में इन श्वानों ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से मौजूद लोगों को दिखा दिया कि क्यों इनके प्रशिक्षण संस्थान को इतने पदक हासिल हुए हैं। श्वान गब्बर ने घुसपैठिये को रोकने के लिए मिले जबरदस्त प्रशिक्षण का प्रदर्शन मैदान पर किया और घुसपैठिये पर जोरदार हमला करते हुए उसके मनसूबों को विफल किया। वहीं, भीड़ को तितर-बितर करने में श्वानों की काबिलियत को श्वान रॉकी ,गरिमा और मुक्ति ने दिखाया। इसके साथ ही अनियंत्रित भीड़ को भगाने में श्वानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

इतना ही नहीं श्वानों की टोली ने स्वच्छ भारत का संदेश भी दिया। इसके बाद मैदान पर अश्वरोही टीम ने जंपिंग शो का प्रदर्शन किया। अश्वसवारों ने तलवारों के साथ प्रदर्शन किया। इसके अलावा मुख्य आरक्षक हरवंशलाल ने चार राष्ट्रीय और 40 अन्य घुडसवारी प्रतियोंगिताओं में पदक हासिल किये। इस कार्यक्रम में झांसी सदर सांसद रवि शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा उपस्थित रहे।