जदयू-राजद गठबंधन धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साथ लाने की असली शुरुआत होना चाहिए: महबूबा

जदयू-राजद गठबंधन धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साथ लाने की असली शुरुआत होना चाहिए: महबूबा

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि बिहार में जनता दल (यूनाइटेड)-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन सरकार के गठन तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि यह देश में धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को साथ लाने की असली शुरुआत बनना चाहिए। बिहार में जदयू नेता नीतीश कुमार और राजद नेता …

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि बिहार में जनता दल (यूनाइटेड)-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन सरकार के गठन तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि यह देश में धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों को साथ लाने की असली शुरुआत बनना चाहिए। बिहार में जदयू नेता नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव के क्रमश: मुख्ममंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद महबूबा मुफ्ती का यह बयान सामने आया। म

हबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘ नीतीश कुमार जी और तेजस्वी यादव को बधाई । यह महज किसी सरकार का गठन भर नहीं रहना चाहिए बल्कि धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक ताकतों को साथ लाने की असली शुरुआत बनना चाहिए। क्षेत्रीय दलों ने सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी तत्वों का मुकाबला करने में अहम भूमिका निभायी है और आगे भी निभाते रहेंगे।’’

नीतीश कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की घोषणा की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था। कुमार ने बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में नहीं बदला जाएगा सीएम, कार्यकाल पूरा करेंगे बोम्मई- येदियुरप्पा