जम्मू-कश्मीरः शोपियां गोलीबारी में घायल नागरिक की मौत

श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक नागरिक की मंगलवार सुबह को मौत गई। शोपियां जिले के पांडोशन इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक और दो नागरिक घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ …
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक नागरिक की मंगलवार सुबह को मौत गई। शोपियां जिले के पांडोशन इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक और दो नागरिक घायल हो गए।
पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी से बचने की कोशिश कर रहे दो नागरिकों को आदंकवादियों ने गोली मार दी थी। एक अधिकारी ने कहा, घायल नागरिकों में से एक की आज सुबह मौत हो गयी।
उन्होंने कहा कि दो अन्य की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच कल शाम उस समय मुठभेड़ हुई, जब संयुक्त बल इलाके की तलाशी ले रहे थे।
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस सदन से सड़क तक लड़ेगी ओबीसी वर्ग की लड़ाई : कमलनाथ