जयपुर: मिनी ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा, दो की मौत, चार अन्य घायल

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक मिनी ट्रक सड़क किनारे खडे़ ट्रक से टकराने के बाद उसके अंदर घुस गया। इससे मिनी ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी राजेंद्र ने सोमवार को बताया कि हादसे के …
जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बडलियास थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक मिनी ट्रक सड़क किनारे खडे़ ट्रक से टकराने के बाद उसके अंदर घुस गया। इससे मिनी ट्रक में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। थानाधिकारी राजेंद्र ने सोमवार को बताया कि हादसे के समय मिनी ट्रक में सवार सभी छह लोग जोगणिया माता के कार्यक्रम से टेंट का सामान लेकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मांगीलाल मीणा (30) व राजू मीणा (35) के रूप में की गई है।
चारों घायलों में से तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिये उदयपुर भेजा गया है। एक घायल का इलाज भीलवाड़ा के राजकीय अस्पताल में उपचार जारी हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- डर के कारण राज ठाकरे ने स्थगित की अयोध्या यात्रा: अबू आजमी