Iran Hijab Protest : ईरान में अब तक 40 प्रदर्शनकारियों की मौत, इंटरनेट बंद…सरकार ने दी चेतावनी
तेरहान। ईरानी महिला महसा अमिनी की मौत के बाद से पूरे ईरान में हिजाब के खिलाफ जारी प्रदर्शन और हिंसक हो गया।अब तक 40 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। उग्र होते प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही ईरान के खुफिया मंत्रालय ने गुरुवार को चेतावनी …
तेरहान। ईरानी महिला महसा अमिनी की मौत के बाद से पूरे ईरान में हिजाब के खिलाफ जारी प्रदर्शन और हिंसक हो गया।अब तक 40 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। उग्र होते प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही ईरान के खुफिया मंत्रालय ने गुरुवार को चेतावनी दी कि विरोध प्रदर्शनों में भाग लेना अवैध है और प्रदर्शनकारियों पर केस चलाया जाएगा।
ईरान में अब तक करीब 40 प्रदर्शनकारियों की जान जा चुकी
वहीं ईरान में फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर और यूट्यूब को भी बैन कर दिया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान के 50 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को दो थानों व कई वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान सुरक्षाबलों से हुई झड़पों में अब तक करीब 40 प्रदर्शनकारियों की जान जा चुकी है। सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारियों की धरपकड़ के लिए रिहायशी बिल्डिंगों में भी छापेमारी कर रहे हैं।
In #IranProtests women’s are burning #Hijab to get free from #ShariaLaw against the protest of #HijabProtest but in #INDIA girls are reaching to court to wear #Hijab along with school uniform dress code. Why INDIA is knocking #Sharia at it’s door. Wake up and learn lesson ??? pic.twitter.com/0tRddM4HIR
— Hitesh Prajapati ????? (@HiteshPrajapt7) September 21, 2022
महिलाएं बाल काट कर जता रहीं विरोध
महिलाएं महसा अमिनी की मौत का विरोध हिजाब जलाकर और अपने बाल काट कर जता रही हैं। ईरान में सुरक्षाबल लगातार प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
https://twitter.com/iram_shastri/status/1572635389399289856
युवाओं ने बनाया नया ऐप
हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए तेहरान में मोबाइल इंटरनेट बंद और इंस्टाग्राम आदि को ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार की मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ युवाओं ने गरशाद नामक एक मोबाइल ऐप बना लिया है। इस ऐप को पिछले पांच दिन में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है। युवा इसके जरिए सीक्रेट मैसेज चला रहे हैं।
ये है मामला
ईरान में महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। पुलिस ने महसा को हिजाब न पहनने के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि महसा की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि अमिनी के परिवार का दावा है कि महसा बिल्कुल स्वस्थ थीं। पुलिस हिरासत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित लोगों को दक्षिण अफ्रीकी एनजीओ की मदद, पीड़ितों को मिल रहा आपदा रोधी घर