साक्षात्कार: अमृत विचार से बोले सांसद पचौरी, 25 करोड़ से तैयार होगा बाबा आनंदेश्वर धाम कॉरिडोर
कानपुर। शहर जाम से करार रहा है। वीआईपी रोड हो या मॉलरोड हर जगह जाम की समस्या है। जीटी रोड भी जाम से अछूता नहीं है। वाहनों की पार्किंग की संकट भी बहुत ही बड़ा है। बिठूर जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल पर भी सुविधाओं का अभाव है। हैलट अस्पताल मरीजों के …
कानपुर। शहर जाम से करार रहा है। वीआईपी रोड हो या मॉलरोड हर जगह जाम की समस्या है। जीटी रोड भी जाम से अछूता नहीं है। वाहनों की पार्किंग की संकट भी बहुत ही बड़ा है। बिठूर जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थल पर भी सुविधाओं का अभाव है। हैलट अस्पताल मरीजों के भारी दबाव में है तो उर्सला अस्पताल की स्थिति में भी कोई सुधार नहीं हो रहा है। पहाड़ सरीखी समस्याओं का समाधान कब होगा ? यह शहर की जनता जानना चाहती है। इन समस्याओं पर बात सांसद सत्यदेव पचौरी से बात की अमृत विचार के मुख्य संवाददाता ने। पेश हैं इस बातचीत के प्रमुख अंश…
सवाल- रिंग रोड का निर्माण कब शुरू हो जाएगा ?
जवाब- रिंग रोड परियोजना मूर्त रूप ले इसके लिए काफी संघर्ष किया। अब यह फलीभूत होने जा रही है। भूमि अधिग्रहण का कार्य हो रहा है। 2023 की पहली छमाही में निर्माण शुरू हो जाएगा।
सवाल- रामादेवी से गोल चौराहा तक जीटी रोड पर एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट क्यों रुक गया ?
जवाब- कौन कहता है कि प्रोजेक्ट रुक गया है ? , नागपुर की तर्ज पर बनेगा। मेरे प्रस्ताव पर इसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे मंजूरी दी है। देखते जाइए 2023 में निर्माण शुरू होगा।
सवाल- चकेरी एयरपोर्ट को हाईवे से जोड़ने के लिए सड़क नहीं बन पा रही है, क्या प्रयास किया आपने ?
जवाब- सांसद बनने के बाद सबसे पहले एयरपोर्ट के विस्तार के लिए प्रयास शुरू किया। मंजूरी दिलाई और काम भी शुरू कराया। काम जल्द पूरा हो जाएगा। सड़क की भूमि अधिग्रहण में कुछ दिक्कत है उसे भी दूर कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट बनने से उद्योगों की स्थापना में तेजी आएगी।
सवाल- जीटी रोड पर लगने वाले जाम से कब निजात दिलाएंगे ?
जवाब- मंधना से अनवरगंज के बीच 18 रेलवे क्रासिंग हैं जो जाम की बड़ी वजह हैं। जाम न लगे इसके एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति दिला दी है। डीपीआर बनकर चली गई है। यकीन मानिए डीपीआर को जल्द मंजूरी दिलाऊंगा और 2023 में काम भी शुरू करा दूंगा।
सवाल- आनंदेश्वर मंदिर के बाहर अतिक्रमण , पार्किंग की समस्या का समाधान कब ?
जवाब- 25 करोड़ रुपये से आनंदेश्वर मंदिर धाम कॉरिडोर बनवाने जा रहा हूं। प्रोजेक्ट पास हो गया। पहले चरण के काम के लिए स्मार्ट सिटी मिशन से छह करोड़ रुपये आवंटित हो गए। आधारशिला भी रख दिया है। यह मंदिर भव्य और दिव्य दिखेगा। गंगा की तरफ से मंदिर तक जाने के लिए नया मार्ग बनेगा। यहां विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर भी 86 करोड़ रुपये से बन रहा है।
सवाल –चार फ्लाईओवर आपने प्रस्तावित किए थे उनकी फाइल तो डंप हो गई ?
जवाब –कौन कहता है डंप हो गई ?, प्रत्येक प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने की एक प्रक्रिया होती है। पीडब्ल्यूडी मंत्री से बात हो चुकी है। चाहे वीआईपी रोड फ्लाईओवर हो या फिर गोविंद नगर से पराग डेयरी, चेतना चौराहा से मेस्टन रोड होते हुए लाटूश रोड तक और स्टॉक एक्सचेंज से बादशाहीनाका थाना तक फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट इन्हें वार्षिक प्लान में शामिल कराने के साथ ही इनकी वित्तीय स्वीकृति दिलाएंगे। धैर्य रखिए 2023 तक कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा और नए प्रस्ताव पास भी होंगे।
सवाल –अस्पतालों में सुविधाओं की भारी कमी है उसे कैसे दूर कराएंगे ?
जवाब –यकीन मानिए हैलट अस्पताल में एम्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। परिसर में बहुत जगह है। पुराने भवनों का ही जीर्णोद्धार कराया जाएगा। नए भवन भी बनेंगे। वह सभी सुविधाएं होंगी जो एम्स और पीजीआई जैसे अस्पतालों में हैं। प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
सवाल –कानपुर को इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में समृद्ध करने के लिए और क्या प्रयास कर रहे हैं ?
जवाब –मंधना से बिठूर तक रेलवे लाइन बिछी हुई है। हमारी कोशिश है कि बिठूर से अजगैन तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाए ताकि रेलवे का एक कॉरिडोर बन जाए। इससे न सिर्फ ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी बल्कि बिठूर में पर्यटकों की संख्या भी इजाफा होगा। ये कार्य भारत दर्शन योजना के तहत हो सकता है। प्रस्ताव जल्द ही रेल मंत्री को भेजूंगा। मेगा लेदर क्लस्टर की बाधाओं को भी दूर कराऊंगा।
ये भी पढ़ें-त्योहारी सीजन में महंगाई की मार!, प्राकृतिक गैसों की कीमतों में 40% की बढ़ोतरी, महंगी होगी CNG-PNG