Income Tax Recruitment 2022: इनकम टैक्स विभाग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
अगर आप इनकनम टैक्स विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल इनकम टैक्स ने तीन सितंबर 2022 को रोजगार समाचार पत्र में नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के अनुसार इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जो लोग उत्तर पूर्वी …
अगर आप इनकनम टैक्स विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल इनकम टैक्स ने तीन सितंबर 2022 को रोजगार समाचार पत्र में नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के अनुसार इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जो लोग उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) में सेवा करने के इच्छुक हैं, वे 16 सितंबर 2022 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी सूचना है कि यह नौकरी अधिसूचना केवल मेधावी खिलाड़ियों के लिए मान्य है। नियुक्ति ऐसे खिलाड़ी की होगी जिसने किसी भी खेल/खेल में भाग लिया हो और विज्ञापन में निर्धारित अनुसार मेधावी माना जाता हो।
शैक्षणिक योग्यता
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री ली हो।
टैक्स असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री ली हो और साथ ही टाइपिंग स्पीड फास्ट होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए। वहीं टैक्स इंस्पेक्टर के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है।
सैलरी डिटेल्स
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने वालों को 9300 रुपये से लेकर 34800 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी। वहीं टैक्स असिस्टेंट के पद पर सिलेक्ट होने वालों को 5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।
कैंडिडेट्स को अपना भरा हुआ पूरा फॉर्म Additional/Joint Commissioner of Income Tax (Hqrs. & TPS), o/o the Pr. ‘Chief Commissioner of Income Tax, NER, 1st floor, Aayakar Bhawan, Christian Basti, G. S. Road, Guwahati, Assam – 781005 इस पते पर भेजना होगा। आपका फॉर्म 16 सितंबर शाम 5 बजे तक पहुंच जाना चाहिए। उत्तर पूर्वी राज्यों, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, जम्मू और कश्मीर में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है।
ये भी पढ़ें- DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली बंपर वैकेंसी, ITI पास भी करें आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?