इमरान खान ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, भ्रष्टाचार पर नवाज शरीफ को घेरा

इमरान खान ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, भ्रष्टाचार पर नवाज शरीफ को घेरा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की है। इमरान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेताओं की दूसरे देशों में करोड़ों की संपत्ति है। इमरान ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री शहबाज …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की है। इमरान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेताओं की दूसरे देशों में करोड़ों की संपत्ति है। इमरान ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना कसते हुए कहा कि पाकिस्तान के नेताओं को भारत के प्रधानमंत्री से सीख लेनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर इमरान खान का जनसभा को संबोधित करते हुए का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान से बाहर दूसरे देशों में नवाज शरीफ की संपत्तियों के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो में इमरान खान ने नवाज शरीफ पर हमला बोलते हुए कहा,’नवाज के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है। मुझे एक ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो। हमारे पड़ोसी देश में भी पीएम मोदी के पास भारत के बाहर कितनी संपत्ति है?’ इमरान खान ने कहा, ‘कोई नहीं सोच सकता कि नवाज के पास विदेश में कितनी संपत्ति है।

इससे पहले अप्रैल महीने पहले भी इमरान खान ने भारत की “खुद्दर कौम” (बहुत स्वाभिमानी लोग) के रूप में सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि कोई भी महाशक्ति पड़ोसी देश के लिए शर्तों को निर्धारित नहीं कर सकती है। इमरान खान ने कहा, “हमें और भारत को एक साथ आजादी मिली, लेकिन पाकिस्तान को एक टिशू पेपर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और फेंक दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : Ukraine-Russia War: यूक्रेन में बंद पड़े खेती के काम, खेतों से निकल रहे बम