ATM कार्ड लेना भूल गए तो ना लें टेंशन, UPI से निकाल सकेंगे पैसा, जानें कैसे?

ATM कार्ड लेना भूल गए तो ना लें टेंशन, UPI से निकाल सकेंगे पैसा, जानें कैसे?

नई दिल्ली। अगर घर से निकलते वक्त आप अपना ATM कार्ड लेना भूल गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकेंगे। बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) लगातार पहल कर रहा है। हाल ही में रिजर्व बैंक ने …

नई दिल्ली। अगर घर से निकलते वक्त आप अपना ATM कार्ड लेना भूल गए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकेंगे। बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) लगातार पहल कर रहा है। हाल ही में रिजर्व बैंक ने लोगों को कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा दी, जिसके तहत आप बिना डेबिड कार्ड के भी एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कार्डलैस ट्रांजैक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से अपने यूपीआई ऐप( UPI) की मदद से एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

UPI ऐप से पैसे निकालने का तरीका एटीएम ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित , कार्ड क्लोनिंग की समस्या को खत्म करने के लिए रिजर्व बैंक लगातार कदम उटा रहे हैं। इसी तहत लोगों को इसी कड़ी में सभी बैंकों के एटीएम से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के बिना ही पैसे निकालने की सुविधा शुरू की गई है। नई सर्विस के तहत लोगों को यूपीआई ऐप के मदद से ATM से कैश निकासी की सुविधा मिलती है। अगर आपके फोन में यूपीआई सर्विस है तो आप अपने मोबाइल फोन की मदद से ही कैश निकाल सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में यूपीआई पेमेंट ऐप डाउनलोड करना है और उसे अपने सेविंग अकाउंट से लिंक करना है। फिर आप बिना एटीएम कार्ड के ATM मशीन से कैश निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको न तो एटीएम कार्ड लेकर चलने की जरूरत हैं और न ही एटीएम पिन याद रखने की जरूरत।

इसे भी पढ़ें- Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, चार दिन के लिए फ्री डाटा का एलान, इन ग्राहकों को मिलेगा डाटा

ताजा समाचार

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय की नोटिस, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई 
Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
रूसी सेना पहनती है ‘मेड इन बिहार’ के जूते, घरेलू स्तर पर होता है 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण 
पीलीभीत में नेपाली हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों ने शोर मचाकर खदेड़ा