Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, चार दिन के लिए फ्री डाटा का एलान, इन ग्राहकों को मिलेगा डाटा

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, चार दिन के लिए फ्री डाटा का एलान, इन ग्राहकों को मिलेगा डाटा

यदि आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Jio ने असम के अपने ग्राहकों को चार दिनों के लिए फ्री डाटा और मैसेज के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा देने का एलान किया है। बता दें कि असम में बारिश के बाद आई भारी बाढ़ के बाद जियो ने …

यदि आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। Jio ने असम के अपने ग्राहकों को चार दिनों के लिए फ्री डाटा और मैसेज के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा देने का एलान किया है। बता दें कि असम में बारिश के बाद आई भारी बाढ़ के बाद जियो ने यह फैसला लिया है।

असम में दीमा हसाओ, कार्बी आंगलोंग ईस्ट, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, होजई और कछार सहित कई जिलों में रहने वाले लोगों को रिलायंस जियो की ओर से एक कॉम्प्लिमेंट्री प्लान मिलेगा जिसमें चार दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। Jio ने इन इलाकों के अपने ग्राहकों को इस संबंध में एक मैसेज भी भेजा है।

कंपनी ने मैसेज में कहा है कि सभी ग्राहकों के नंबर पर चार दिनों के लिए फ्री सर्विस एक्टिव कर दी गई है। ग्राहकों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए किसी तरह के मैनुअल एक्टिवेशन की जरूरत नहीं होगी। जियो ने कहा है कि ग्राहकों के नंबर पर सेवा अपने आप एक्टिव होगी।

बता दें कि असम में बाढ़ से हालात और बिगड़ गए हैं। बाढ़ का असर अब 29 जिलों तक फैल चुका है और इससे अब तक सात लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इस आपदा में अब तक नौ लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 7,17,046 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी 1413 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नौगांव है, जहां के 2.88 लाख लोग इस विभीषिका का सामना कर रहे हैं। वहीं, कछार में 1.2 लाख और होजाई में एक लाख सात हजार लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों से मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- स्लो मोबाइल चार्जिंग की टेंशन होगी खत्म, करें ये काम फिर फास्ट स्पीड से होगा चार्ज