ICC T20 WC : जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद फूट-फूटकर रोए शादाब खान, यूजर्स बोले- ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’

ICC T20 WC : जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद फूट-फूटकर रोए शादाब खान, यूजर्स बोले- ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम को (27 अक्टूबर) जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ एक रन से करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है। खुद खिलाड़ी भी मायूस हैं और कुछ प्लेयर्स …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम को (27 अक्टूबर) जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ एक रन से करारी शिकस्त भी झेलनी पड़ी। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है। खुद खिलाड़ी भी मायूस हैं और कुछ प्लेयर्स को फूट-फूटकर रोते भी देखा गया। इनमें से पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान शादाब खान फूट-फूटकर हुए कैमरे में कैद हो गए। अब उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कभी-कभी क्रिकेट भी काफी निर्दयी हो जाती है।

वीडियो में पाकिस्तान टीम का ही एक साथी शादाब खान को सांत्वना देता दिखाई दे रहा है। इस वीडिया पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जैसी करनी, वैसी भरनी होती है। पिछले वर्ल्ड कप में भारत के बाहर होने पर सबसे ज्यादा पाकिस्तानी ही खुश हुए थे।

https://www.instagram.com/reel/CkPvPN6oUS0/?utm_source=ig_web_copy_link

सेमीफाइनल की राह है बहुत कठिन
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के खिलाफ तीनों ही मैच जीतने होंगे। वहीं, साथ ही ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे 2-2 मैच हार जाएं। तब पाकिस्तान कहीं सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा, लेकिन ऐसा होना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें : ICC T20 WC : उफ्फ! पाकिस्तानियों की इंग्लिश, ‘ Zimbabwe’ भी नहीं लिख सके बाबर आजम, यूजर्स ने किया ट्रोल

ताजा समाचार

बहराइच: जीतने का हौसला और जज्बा देता है खेल- सांसद आनंद कुमार गोंड
लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क
लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश