ICC T20 WC 2022 : ‘बॉलर्स के दिमाग से खेलते हैं सूर्यकुमार यादव’, पाकिस्तान के दिग्गजों ने भारतीय स्टार की तारीफ में पढ़े कसीदे

ICC T20 WC 2022  : ‘बॉलर्स के दिमाग से खेलते हैं सूर्यकुमार यादव’, पाकिस्तान के दिग्गजों ने भारतीय स्टार की तारीफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार पारी खेली। सूर्य ने 40 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और छह चौके जड़े। वहीं पाकिस्तान …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार पारी खेली। सूर्य ने 40 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और छह चौके जड़े। वहीं पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स शोएब मलिक, पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने स्पोर्ट्स चैनल पर सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार गेंदबाज के दिमाग से खेलते हैं। पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटरों ने दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स से कर दी। एबी को 360 डिग्री वाला खिलाड़ी कहा जाता है। अब सूर्य को भी भारत का डी विलियर्स माना जाने लगा है।

‘बॉलर के दिमाग से खेलते हैं…’

शोएब मलिक ने कहा, ‘सूर्यकुमार कुछ अलग है, ऐसी शॉट, यंगस्टर्स को सीखना चाहिए। वह बॉलर को पढ़कर खेलता है। वह बॉलर्स के दिमाग से खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां अलग है और इधर इस तरीके की शॉट खेलने के लिए दिल चाहिए। मलिक ने कहा, ‘मुझे यह लगता है कि सूर्यकुमार यादव की यह सफलता इसलिए है, क्योंकि वो अपनी गेम चेंज नहीं करता है। यदि एक दो पारी में आउट भी हो जाए, तब भी, वो एक चीज अच्छी करता है कि कंडीशन को जल्दी समझ लेता है। उसको लगता है कि इस स्थिति में ये शॉट्स अच्छे से लग सकते हैं, तो वो उसको बहुत अच्छे से याद है।

मिस्बाह उल हक ने की सूर्य की तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह उल हक ने कहा कि ‘पिछले दो मैचों में जो देखा है कि सूर्यकुमार यादव शानदार खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एक बार और है कि उसकी स्किल लेवल डिफरेंट है। मतलब इतना स्किल आपके पास हो कि बगैर कोई समय लिए आप खेलें। सर्कल (पावरप्ले) में तो चलता है ऐसे शॉट खेल सकते हैं, लेकिन सर्कल के बाद इतने आराम से गैम ढूंढना और परफेक्टली शॉट्स को टाइम करना शानदार है।

‘सूर्यकुमार यादव कुछ अलग हैं’

वहीं मिस्बाह के अलावा पाकिस्तान के महान पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि सूर्यकुमार यादव कुछ अलग हैं।  वसीम अकरम ने कहा, ‘मैं आईपीएल में था, केकेआर के लिए…बात है 2012-13 की। तब भी इसने झलक दिखाई थी। नंबर-7 पर आकर इसने मिडिल स्वीप पर एक-दो छक्का लगाए। वो इसने किया, तब सब लोगों को लगा कि यह भी कुछ है।

ये भी पढ़ें : IND vs SA T20 WC 2022 : खराब फील्डिंग, फ्लॉप बैटिंग…साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?